जयपुर. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं के गले से चेन स्नैचिंग करने के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 27 जनवरी को पीड़ित कीर्ति खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि खजाने वालों के रास्ते से शॉपिंग कर अपने पीहर जयलाल मुंशी का रास्ता में पैदल आ रही थी. इस दौरान लाल रंग की मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने चेन तोड़ ली. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.
पढ़ें- नीमकाथाना में पशुओं का अवैध परिवहन के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में आरोपी विशाल उर्फ नकच्या और संजूदास उर्फ संजू को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी स्मैक के नशे के आदी हैं. आरोपी विशाल पहले भी मोबाइल लूटने के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की नारगढ़ थाना पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोर मोहम्मद मुन्न और सलमान उर्फ बाबू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी पहले भी मोबाइल छीनने और मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर और सोडाला से जेल जा चुके हैं.
यात्रियों की जेब काटने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने चलती बसों में यात्रियों की जेब काटने वाले आरोपी समीर अली को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपए नगद भी बरामद की गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. दिल्ली और गुजरात में किराए का मकान लेकर रहता है. आरोपी लंबे रूट की बसों में यात्रा के लिए बैठता है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
अवैध देसी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 56 पव्वे अवैध शराब के बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ज्वेलरी दुकान लूट का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए पिछले साल अक्टूबर महीने में एक ज्वेलरी की दुकान लूटने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. ज्वेलरी की दुकान को लूटने के मामले में मुख्य आरोपी रमन सिंह है.
बता दें कि बैनाड़ रोड पर बालाजी ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शोरूम पर कुछ बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान लूट ली थी. साथ ही बदमाशों शोरूम के मालिक की स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए थे. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 7 दिन बाद 6 बदमाशों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिस ने रविवार को घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.