जयपुर. राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' चलाया जा रहा है. बता दें कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के विभिन्न चरण लगातार जारी है, जिसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और साथ ही जो लोग मादक पदार्थों की गिरफ्त में हैं, उन्हें चिन्हित कर उनका इलाज करवाने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है.
वहीं इसके साथ राजधानी के विभिन्न इलाकों में जाकर भी लोगों को ऑपरेशन क्लीन स्वीप के बारे में जानकारी दी जा रही है. सभी जिलों के डीसीपी अपने-अपने जिलों में मादक पदार्थों से दूर रहने को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए एक जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं.
पढ़ेंः कर्मचारी करें हड़ताल समाप्त, सरकार मांगों पर करे विचार : राजस्थान हाईकोर्ट
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत किए जा रहे प्रत्येक कार्य की मॉनिटरिंग पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों द्वारा की जा रही है.