ETV Bharat / city

26 जनवरी को राजपथ पर अपनी खूबसूरती को बिखेरता नजर आएगा जयपुर का परकोटा - जयपुर का परकोटा

दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर होने वाले ऐतिहासिक समारोह में तीन साल बाद एक बार फिर प्रदेश की कला संस्कृति और हेरिटेज की झलक देखने को मिलेगी. देश की आन बान शान दिखाने के लिए 16 राज्यों की झांकियों में राजस्थान की झांकी के रूप में गुलाबी शहर का हेरिटेज परकोटा अपनी खूबसूरती को बिखेरता नजर आएगा. रक्षा मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार राजस्थान की झांकी को अप्रूवल मिल गई है.

जयपुर की खबर, Jaipur news
राजपथ पर अपनी खूबसूरती को बिखेरता नजर आएगा जयपुर का परकोटा
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 5:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश की लोक संस्कृति और हेरिटेज पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है. जिसके चलते यूनेस्को ने इसको वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल भी किया है. अब इसकी खूबसूरती दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होने वाले समारोह में भी देखने को मिलेगी. इस परेड में इस बार राजस्थान की झांकी को रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी की ओर से अप्रूवल मिल गई है. पिछले कुछ साल से राजस्थान की हेरिटेज प्रतिनिधित्व के रूप में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन इस बार परकोटे का खूबसूरत डिजाइन रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी को काफी पसंद आया है. जिसके चलते 26 जनवरी को पूरी दुनिया के लोग गुलाबी शहर के इस परकोटे की खूबसूरती और प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति व इतिहास से रूबरू हो सकेंगे.

राजपथ पर अपनी खूबसूरती को बिखेरता नजर आएगा जयपुर का परकोटा

संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शहर के परकोटे की झांकी को अप्रूवल मिल गया है, जो 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर निकलेगी. राजस्थान के लिए यह गौरव की बात है और इससे प्रदेश के कल्चर हेरिटेज और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस बार अच्छी डिजाइन और सब्जेक्ट के चलते विभिन्न राज्यों की झांकी के बीच राजस्थान की झांकी को शामिल किया गया है. झांकी की 2डी डिजाइन शहर के वरिष्ठ कलाकार हरशिव शर्मा और जोधपुर के वागाराम चौधरी ने बनाई और फिर 3डी डिजाइन हरशिव ने बनाई थी, जिसे रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है.

पढ़ें- मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार

राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग ने इस बार अपने प्रयासों से यह सफलता हासिल की है. विभाग ने इसके लिए राजस्थान ललित कला अकादमी को नोडल एजेंसी बनाया था. कई महीनों के परिश्रम के बाद यह सफलता मिली है. झांकी के नोडल ऑफिसर विनय शर्मा और हरशिव शर्मा ने बताया कि विरासत कालीन परकोटा थीम लेकर झांकी डिजाइन बनाई गई है. इसमें सबसे आगे स्टेच्यू सर्किल पर बनी सवाई जयसिंह की छतरी को दिखाया गया है. इसके पीछे परकोटे में बने झरोखों को अलग-अलग अंदाज में बनाया गया है. यह पूरा डिजाइन इसकी खूबसूरती को बयां करती है.

पढ़ें- फिल्म 'अंतर्व्यथा' की स्टार कास्ट पहुंची जयपुर, फिल्म का प्रमोशन किया

वहीं, पपेट आर्टिस्ट लाइव प्रस्तुति देते नजर आने वाले है. झांकी पर ही राजस्थान के कलाकार फोक डांस की प्रस्तुति करते नजर आएंगे. जयपुर शहर के आर्किटेक्चर को प्रस्तुत करता हुआ यह मॉडल होगा. यह झांकी 45 फीट लंबी, 14 फीट चौड़ी और लगभग 16 फीट ऊंची होगी. गणतंत्र दिवस पर जयपुर के हेरिटेज परकोटे की झांकी राजस्थान की आन बान का प्रतीक बनकर निकलेगी. यह झांकी ना केवल प्रदेश का गौरव बढ़ाएगी, बल्कि पूरी दुनिया को गुलाबी शहर के हेरिटेज और संस्कृति से रूबरू करवाएगी. साथ ही प्रदेश की लोक कला और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

जयपुर. प्रदेश की लोक संस्कृति और हेरिटेज पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है. जिसके चलते यूनेस्को ने इसको वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल भी किया है. अब इसकी खूबसूरती दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होने वाले समारोह में भी देखने को मिलेगी. इस परेड में इस बार राजस्थान की झांकी को रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी की ओर से अप्रूवल मिल गई है. पिछले कुछ साल से राजस्थान की हेरिटेज प्रतिनिधित्व के रूप में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन इस बार परकोटे का खूबसूरत डिजाइन रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी को काफी पसंद आया है. जिसके चलते 26 जनवरी को पूरी दुनिया के लोग गुलाबी शहर के इस परकोटे की खूबसूरती और प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति व इतिहास से रूबरू हो सकेंगे.

राजपथ पर अपनी खूबसूरती को बिखेरता नजर आएगा जयपुर का परकोटा

संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शहर के परकोटे की झांकी को अप्रूवल मिल गया है, जो 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर निकलेगी. राजस्थान के लिए यह गौरव की बात है और इससे प्रदेश के कल्चर हेरिटेज और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस बार अच्छी डिजाइन और सब्जेक्ट के चलते विभिन्न राज्यों की झांकी के बीच राजस्थान की झांकी को शामिल किया गया है. झांकी की 2डी डिजाइन शहर के वरिष्ठ कलाकार हरशिव शर्मा और जोधपुर के वागाराम चौधरी ने बनाई और फिर 3डी डिजाइन हरशिव ने बनाई थी, जिसे रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है.

पढ़ें- मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार

राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग ने इस बार अपने प्रयासों से यह सफलता हासिल की है. विभाग ने इसके लिए राजस्थान ललित कला अकादमी को नोडल एजेंसी बनाया था. कई महीनों के परिश्रम के बाद यह सफलता मिली है. झांकी के नोडल ऑफिसर विनय शर्मा और हरशिव शर्मा ने बताया कि विरासत कालीन परकोटा थीम लेकर झांकी डिजाइन बनाई गई है. इसमें सबसे आगे स्टेच्यू सर्किल पर बनी सवाई जयसिंह की छतरी को दिखाया गया है. इसके पीछे परकोटे में बने झरोखों को अलग-अलग अंदाज में बनाया गया है. यह पूरा डिजाइन इसकी खूबसूरती को बयां करती है.

पढ़ें- फिल्म 'अंतर्व्यथा' की स्टार कास्ट पहुंची जयपुर, फिल्म का प्रमोशन किया

वहीं, पपेट आर्टिस्ट लाइव प्रस्तुति देते नजर आने वाले है. झांकी पर ही राजस्थान के कलाकार फोक डांस की प्रस्तुति करते नजर आएंगे. जयपुर शहर के आर्किटेक्चर को प्रस्तुत करता हुआ यह मॉडल होगा. यह झांकी 45 फीट लंबी, 14 फीट चौड़ी और लगभग 16 फीट ऊंची होगी. गणतंत्र दिवस पर जयपुर के हेरिटेज परकोटे की झांकी राजस्थान की आन बान का प्रतीक बनकर निकलेगी. यह झांकी ना केवल प्रदेश का गौरव बढ़ाएगी, बल्कि पूरी दुनिया को गुलाबी शहर के हेरिटेज और संस्कृति से रूबरू करवाएगी. साथ ही प्रदेश की लोक कला और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Intro:जयपुर- दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर होने वाले ऐतिहासिक समारोह में तीन साल बाद एक बार फिर प्रदेश की कला संस्कृति और हेरिटेज की झलक देखने को मिलेगी। देश की आन बान शान दिखाने के लिए 16 राज्यों की झांकियों में राजस्थान की झांकी के रूप में गुलाबी शहर का हेरिटेज परकोटा अपनी खूबसूरती बिखेरता नजर आएगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार राजस्थान की झांकी को अप्रूवल मिल गई है।

प्रदेश की लोक संस्कृति और हेरिटेज पूरी दुनिया को अपनी और आकर्षित करती है जिसके चलते यूनेस्को ने इसको वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया है। अब इसकी खूबसूरती दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित समारोह में नजर आएगी। दिवस की परेड में इस बार राजस्थान की झांकी को रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी द्वारा अप्रूवल मिल गई है। पिछले कुछ साल से राजस्थान की प्रतिनिधित्व के रूप में नजर नहीं आ रही थी लेकिन इस बार परकोटे का खूबसूरत डिजाइन रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी का काफी पसंद आया है। 26 जनवरी को पूरी दुनिया के लोग गुलाबी शहर के परकोटे की खूबसूरती और प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति और इतिहास से रूबरू हो सकेंगे। संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शहर के परकोटे की झांकी को अप्रूवल मिल गया है, जो 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर निकलेगी। राजस्थान के लिए गौरव की बात है और इससे प्रदेश के कल्चर हेरिटेज और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

इस बार अच्छी डिज़ाइन और सब्जेक्ट के चलते विभिन्न राज्यों की झांकी के बीच राजस्थान की झांकी को शामिल किया गया है। झांकी कि 2डी डिजाइन शहर के वरिष्ठ कलाकार हरशिव शर्मा और जोधपुर के वागा राम चौधरी ने बनाई और फिर 3डी डिज़ाइन हरशिव ने बनाई थी जिसे रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है। राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग ने इस बार अपने प्रयासों से यह सफलता हासिल की है। विभाग के इस के लिए राजस्थान ललित कला अकादमी को नोडल एजेंसी बनाया था। कई महीनों के परिश्रम के बाद यह सफलता मिली है। झांकी के नोडल ऑफिसर विनय शर्मा और हरशिव शर्मा ने बताया कि विरासत कालीन परकोटा थीम लेकर झांकी डिज़ाइन बनाई गई है। इसमें सबसे आगे स्टैचू सर्किल पर बनी सवाई जयसिंह की छतरी को दिखाया गया है। इसके पीछे परकोटे में बने झरोखों को अलग अलग अंदाज में बनाया गया है। यह पूरा डिजाइन की खूबसूरती को बयां करता है। वही पपेट आर्टिस्ट लाइव प्रस्तुति देते नजर आ रहे है। झांकी पर ही राजस्थान कलाकार फोक डांस की प्रस्तुति करेंगे। जयपुर शहर के आर्किटेक्चर को प्रस्तुत करता हुआ यह मॉडल होगा। यह झांकी 45 फीट लंबी, 14 फीट चौड़ी और लगभग 16 फ़ीट ऊंची होगी।


Body:गणतंत्र दिवस पर जयपुर के हेरिटेज परकोटे की झांकी राजस्थान की आन बान का प्रतीक बनकर निकलेगी। यह झांकी ना केवल प्रदेश का गौरव बढ़ाएगी बल्कि पूरी दुनिया को गुलाबी शहर जयपुर के हेरिटेज और संस्कृति से रूबरू करवाएगी। प्रदेश की लोक कला और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बाईट- विनय शर्मा, नोडल ऑफिसर
बाईट- हरशिव शर्मा, नोडल ऑफिसर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.