जयपुर. घर से बेदखल बुजुर्ग सड़कों और धर्मशालाओं में अपना समय बिताता रहा. बुजुर्ग को काफी टॉर्चर किया गया था (Jaipur Old Man Cheated In Marriage). कई दिन सड़क पर बिताने के बाद आखिरकार उसने पुलिस में शिकायत करने की ठानी. करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया. बुधवार को पुलिस ने परिवादी की दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 55 वर्षीय जगदीश की पहली पत्नी का देहांत हो गया था. उसने करीब 1 साल पहले सावित्री नाम की महिला से दूसरी शादी की थी. सावित्री के पति का भी निधन हो चुका था. परिवादी जगदीश सावित्री के साथ शादी करने के बाद करणी विहार थाना इलाके में रहने लगा (Jaipur Man Cheated After Re Marriage). कुछ दिन बाद सावित्री के बेटा- बेटी घर आने लगे.
पहली पत्नी के जेवर सौंपे तो दूसरी का दिखा असली रंग: जीवन सही चलने लगा तो परिवादी जगदीश ने अपनी पहली पत्नी के लाखों रुपए के जेवरात और नगदी दूसरी पत्नी सावित्री को सौंप दिए. इसके कुछ दिन बाद ही दूसरी पत्नी सावित्री ने बवाल करना शुरू कर दिया. जगदीश का मकान अपने नाम कराने के साथ ही अन्य जेवरात बनवाने की भी जिद करने लगी.
घर नाम करवाया फिर थाने भिजवाया: पत्नी की खुशी और घर की शांति के लिए जगदीश ने उसकी सारी मांगे पूरी कर दी. हालात फिर भी नहीं सुधरे. दूसरी पत्नी का लालच और बवाल दिनों दिन बढ़ता गया. कुछ दिन पहले दूसरी पत्नी ने जगदीश को शांति भंग के आरोप में थाने में भी बंद करवा दिया. जब वो थाने से छूट कर वापस आया तो मारपीट करके घर से भगा दिया.
पढ़ें-Jaipur Run Away Bride: दूल्हे को छोड़ भागी दुल्हन! जानते हैं क्यों?
सड़कों पर रहा परिवादी, अब पुलिस ने दर्ज किया केस: कई दिन तक परिवादी जगदीश सड़कों पर सोया और फिर गांव चला गया. गांव से वापस लौट कर आया तो पता चला कि दूसरी पत्नी सारा सामान समेटकर रफूचक्कर हो गई है. जब उसने दूसरी पत्नी सावित्री को फोन किया, तो उसने धमकी देख कर फोन काट दिया. उसके बाद पीड़ित परेशान होकर करणी विहार थाने में पहुंचा.बुधवार को करणी विहार थाने में सावित्री और उसके बच्चों के खिलाफ ठगी और अपराधिक साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. करणी विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.