ETV Bharat / city

49 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 16 नवंबर को मतदान - जयपुर न्यूज

49 नगरीय निकाय में चुनाव को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार 16 नवंबर को मतदान होगा. इन 49 निकायों में से 46 निकायों का कार्यकाल नवंबर में ही पूरा हो रहा है, जबकि 6 निकाय नवगठित है.

Notification issued regarding 49 body elections, jaipur news, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:30 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 49 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.

49 निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी

बता दें कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 11 की उपधारा (3) के उपबंधों के अनुसरण में ये अधिसूचना जारी की गई है. वहीं अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित नगरीय निकायों में आचार संहिता भी पूर्ण रूप से लागू हो गई है. इन 49 नगरीय निकायों में 16 नवंबर को मतदान होगा. जिन नगरीय निकायों में फिलहाल चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 46 नगरीय निकायों का कार्यकाल इसी नवंबर महीने में खत्म हो रहा है, जबकि छह नवगठित नगरपालिका है, जिनका साधारण निर्वाचन किया जाना है.

पढ़ेंः एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, पुलिस ने दिया अल्टीमेटम

इन नगरीय निकायों में होगा 16 नवंबर को मतदान

जिला नगर परिषद नगर पालिका
अजमेर ब्यावर पुष्कर, नसीराबाद (नवगठित)
अलवर
अलवर, भिवाड़ी थानागाजी (नवगठित)
बांसवाड़ा
बांसवाड़ा
परतापुर गढ़ी (नवगठित)
बाड़मेर
बाड़मेर, बालोतरा
बीकानेर
बीकानेर (नगर निगम)
बारां
मांगरोल, छबड़ा
भरतपुर भरतपुर (नगर निगम) रूपवास, (नवगठित)
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़
निंबाहेड़ा, रावतभाटा
चूरू
चूरू
राजगढ़
दौसा
महवा (नवगठित)
हनुमानगढ़
हनुमानगढ़
जैसलमेर
जैसलमेर
जालोर
जालोर
भीनमाल
झुंझुनू
झुंझुनू
पिलानी, बिसाऊ
जोधपुर
फलोदी
कोटा सांगोद, कैथून
नागौर
मकराना, डीडवाना
पाली
पाली
सुमेरपुर
राजसमंद
नाथद्वारा, आमेट
सीकर
सीकर
नीमकाथाना, खाटूश्यामजी (नवगठित)
श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर
सूरतगढ़
सिरोही
सिरोही
माउंट आबू, शिवगंज, पिंडवाड़ा
टोंक टोंक
उदयपुर
उदयपुर (नगर निगम)
कानोड

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 49 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.

49 निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी

बता दें कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 11 की उपधारा (3) के उपबंधों के अनुसरण में ये अधिसूचना जारी की गई है. वहीं अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित नगरीय निकायों में आचार संहिता भी पूर्ण रूप से लागू हो गई है. इन 49 नगरीय निकायों में 16 नवंबर को मतदान होगा. जिन नगरीय निकायों में फिलहाल चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 46 नगरीय निकायों का कार्यकाल इसी नवंबर महीने में खत्म हो रहा है, जबकि छह नवगठित नगरपालिका है, जिनका साधारण निर्वाचन किया जाना है.

पढ़ेंः एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, पुलिस ने दिया अल्टीमेटम

इन नगरीय निकायों में होगा 16 नवंबर को मतदान

जिला नगर परिषद नगर पालिका
अजमेर ब्यावर पुष्कर, नसीराबाद (नवगठित)
अलवर
अलवर, भिवाड़ी थानागाजी (नवगठित)
बांसवाड़ा
बांसवाड़ा
परतापुर गढ़ी (नवगठित)
बाड़मेर
बाड़मेर, बालोतरा
बीकानेर
बीकानेर (नगर निगम)
बारां
मांगरोल, छबड़ा
भरतपुर भरतपुर (नगर निगम) रूपवास, (नवगठित)
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़
निंबाहेड़ा, रावतभाटा
चूरू
चूरू
राजगढ़
दौसा
महवा (नवगठित)
हनुमानगढ़
हनुमानगढ़
जैसलमेर
जैसलमेर
जालोर
जालोर
भीनमाल
झुंझुनू
झुंझुनू
पिलानी, बिसाऊ
जोधपुर
फलोदी
कोटा सांगोद, कैथून
नागौर
मकराना, डीडवाना
पाली
पाली
सुमेरपुर
राजसमंद
नाथद्वारा, आमेट
सीकर
सीकर
नीमकाथाना, खाटूश्यामजी (नवगठित)
श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर
सूरतगढ़
सिरोही
सिरोही
माउंट आबू, शिवगंज, पिंडवाड़ा
टोंक टोंक
उदयपुर
उदयपुर (नगर निगम)
कानोड
Intro:जयपुर - 49 नगरीय निकाय में चुनाव को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार 16 नवंबर को मतदान होगा। इन 49 निकायों में से 46 निकायों का कार्यकाल नवंबर में ही पूरा हो रहा है। जबकि 6 निकाय नवगठित है।


Body:राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 49 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 11 की उपधारा (3) के उपबंधों के अनुसरण में ये अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित नगरीय निकायों में आचार संहिता भी पूर्ण रूप से लागू हो गई है। वहीं इन 49 नगरीय निकायों में 16 नवंबर को मतदान होगा। जिन नगरीय निकायों में फिलहाल चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 46 नगरीय निकायों का कार्यकाल इसी नवंबर महीने में खत्म हो रहा है। जबकि छह नवगठित नगरपालिका है, जिनका साधारण निर्वाचन किया जाना है।

इन नगरीय निकायों में होगा 16 नवंबर को मतदान -
जिला निकाय का नाम
अजमेर नगर परिषद ब्यावर
नगर पालिका पुष्कर, नसीराबाद (नवगठित)
अलवर नगर परिषद अलवर, भिवाड़ी
नगर पालिका थानागाजी (नवगठित)
बांसवाड़ा नगर परिषद बांसवाड़ा
नगर पालिका परतापुर गढ़ी (नवगठित)
बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर, बालोतरा
बीकानेर नगर निगम बीकानेर
बारां नगर पालिका मांगरोल, छबड़ा
भरतपुर नगर निगम भरतपुर
नगर पालिका रूपवास, नवगठित
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद चित्तौड़गढ़
नगर पालिका निंबाहेड़ा, रावतभाटा
चूरू नगर परिषद चूरू
नगर पालिका राजगढ़ (चूरू)
दौसा नगर पालिका महवा (नवगठित)
हनुमानगढ़ नगर परिषद हनुमानगढ़
जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर
जालौर नगर परिषद जालौर
नगर पालिका भीनमाल
झुंझुनू नगर परिषद झुंझुनू
नगर पालिका पिलानी, बिसाऊ
जोधपुर नगर पालिका फलोदी
कोटा नगर पालिका सांगोद, कैथून
नागौर नगरपालिका मकराना, डीडवाना
पाली नगर परिषद पाली
नगर पालिका सुमेरपुर
राजसमंद नगरपालिका नाथद्वारा, आमेट
सीकर नगर परिषद सीकर
नगर पालिका नीमकाथाना, खाटूश्यामजी (नवगठित)
श्रीगंगानगर नगर परिषद श्रीगंगानगर
नगर पालिका सूरतगढ़
सिरोही नगर परिषद सिरोही
नगरपालिका माउंट आबू, शिवगंज, पिंडवाड़ा
टोंक नगर परिषद टोंक
उदयपुर नगर निगम उदयपुर
नगर पालिका कानोड


Conclusion:स्वायत्त शासन निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने ये अधिसूचना जारी की। जिसके बाद अब प्रत्याशी पूरी तरह तैयारियों में जुट गए हैं।
Last Updated : Nov 2, 2019, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.