ETV Bharat / city

टीना डाबी ने कहा- शुक्रिया महाराष्ट्र, जानिए पूरा मामला... - Tina Dabi Instagram Message

सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी दूसरी बार ब्याह रचाने जा रही हैं. उनके होने वाले हमसफर महाराष्ट्र के रहने वाले प्रदीप गवांडे हैं, जो 2013 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल जयपुर में ही तैनात हैं. टीना डाबी ने एक बार फिर से डॉक्टर प्रदीप के साथ ली गई (Tina Dabi With Doctor Pradeep Gawande) सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा है. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

Tina Dabi With Doctor Pradeep Gawande
टीना डाबी और डॉ. प्रदीप गवांडे
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:26 PM IST

जयपुर. आईएएस टीना डाबी जल्द अपने साथी आईएएस डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. इससे पहले दोनों की सोशल मीडिया पर आई तस्वीर के बाद जल्द शादी की चर्चाएं तेज हुई थीं. इसके बाद शादी के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड दोनों की इस प्रेम गाथा का पर्दा उठा देता है. मंगलवार देर शाम को भी जयपुर के हवामहल पर आयोजित एक फैशन शो में दोनों को एक साथ देखा गया था. माना जा रहा है कि शादी के एलान के बाद पहली मर्तबा किसी सार्वजनिक स्थान पर टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप एक साथ नजर आए थे. अब टीना डाबी ने एक बार फिर से डॉक्टर प्रदीप के साथ ली गई सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा है. साथ ही महाराष्ट्र के लोगों को शुक्रिया भी कहा है.

इंस्टाग्राम पर टीना डाबी का स्पेशल मैसेज : सोशल मीडिया और खास तौर पर इंस्टाग्राम पर विशेष रूप से सक्रिय रहने वाली (Tina Dabi Instagram Message) आईएएस टीना डाबी ने अपने नए रिश्ते के खुलासे के बाद बुधवार को एक बार फिर से डॉक्टर प्रदीप के साथ एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट के नीचे टीना डाबी ने एक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने यह कहा कि कॉल मैसेज और सोशल मीडिया पर मिली शुभकामनाओं के लिए वह सबको शुक्रिया कहना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान उन्हें जो प्यार और गर्मजोशी का साथ मिला है, वह जबरदस्त रहा है. खास तौर पर महाराष्ट्र से.

पढ़ें : विवाह की सुर्खियों के बीच फैशन शो में पहुंची IAS टीना डाबी और प्रदीप गवंडे, शादी की शॉपिंग भी की

गौरतलब है कि टीना डाबी के होने वाले पति और आईएएस प्रदीप गवांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी हैं. इस लिहाज से उन्हें महाराष्ट्र से गवांडे से जुड़े लोगों ने भी शुभकामना (Tina Dabi Thanked the People of Maharashtra) संदेश प्रेषित किए, जिसका वह शुक्रिया अदा करती हुई नजर आईं.

Tina Dabi Instagram Message
Tina Dabi Instagram Message

एक तस्वीर और रील में दिल की बात : टीना डाबी के होने वाले पति और आईएएस डॉ. प्रदीप गवांडे और खुद टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक रील को शेयर किया है. इस इंस्टाग्राम रील को प्रदीप गवांडे ने अपने स्टेटस के तौर पर लगाते हुए टीना डाबी को टैग किया था. जिसके बाद टीना डाबी ने भी उस रील को अपने स्टेटस पर शेयर किया. मधुर स्वर लहरियों के बीच लिखे शब्दों के दरमियान टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप की प्रेम गाथा (Tina Dabi Gawande Love Story) इस स्टेटस में नजर आता है. किसी हेरिटेज बैकग्राउंड पर ली गई तस्वीर को ब्लैक एंड वाइट शेड में उन्होंने शेयर किया गया था.

पढ़ें : 2nd Marraige Of Tina Dabi: घूसखोरी के आरोपी हैं टीना के होने वाले पिया प्रदीप !

जयपुर. आईएएस टीना डाबी जल्द अपने साथी आईएएस डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. इससे पहले दोनों की सोशल मीडिया पर आई तस्वीर के बाद जल्द शादी की चर्चाएं तेज हुई थीं. इसके बाद शादी के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड दोनों की इस प्रेम गाथा का पर्दा उठा देता है. मंगलवार देर शाम को भी जयपुर के हवामहल पर आयोजित एक फैशन शो में दोनों को एक साथ देखा गया था. माना जा रहा है कि शादी के एलान के बाद पहली मर्तबा किसी सार्वजनिक स्थान पर टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप एक साथ नजर आए थे. अब टीना डाबी ने एक बार फिर से डॉक्टर प्रदीप के साथ ली गई सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा है. साथ ही महाराष्ट्र के लोगों को शुक्रिया भी कहा है.

इंस्टाग्राम पर टीना डाबी का स्पेशल मैसेज : सोशल मीडिया और खास तौर पर इंस्टाग्राम पर विशेष रूप से सक्रिय रहने वाली (Tina Dabi Instagram Message) आईएएस टीना डाबी ने अपने नए रिश्ते के खुलासे के बाद बुधवार को एक बार फिर से डॉक्टर प्रदीप के साथ एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट के नीचे टीना डाबी ने एक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने यह कहा कि कॉल मैसेज और सोशल मीडिया पर मिली शुभकामनाओं के लिए वह सबको शुक्रिया कहना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान उन्हें जो प्यार और गर्मजोशी का साथ मिला है, वह जबरदस्त रहा है. खास तौर पर महाराष्ट्र से.

पढ़ें : विवाह की सुर्खियों के बीच फैशन शो में पहुंची IAS टीना डाबी और प्रदीप गवंडे, शादी की शॉपिंग भी की

गौरतलब है कि टीना डाबी के होने वाले पति और आईएएस प्रदीप गवांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी हैं. इस लिहाज से उन्हें महाराष्ट्र से गवांडे से जुड़े लोगों ने भी शुभकामना (Tina Dabi Thanked the People of Maharashtra) संदेश प्रेषित किए, जिसका वह शुक्रिया अदा करती हुई नजर आईं.

Tina Dabi Instagram Message
Tina Dabi Instagram Message

एक तस्वीर और रील में दिल की बात : टीना डाबी के होने वाले पति और आईएएस डॉ. प्रदीप गवांडे और खुद टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक रील को शेयर किया है. इस इंस्टाग्राम रील को प्रदीप गवांडे ने अपने स्टेटस के तौर पर लगाते हुए टीना डाबी को टैग किया था. जिसके बाद टीना डाबी ने भी उस रील को अपने स्टेटस पर शेयर किया. मधुर स्वर लहरियों के बीच लिखे शब्दों के दरमियान टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप की प्रेम गाथा (Tina Dabi Gawande Love Story) इस स्टेटस में नजर आता है. किसी हेरिटेज बैकग्राउंड पर ली गई तस्वीर को ब्लैक एंड वाइट शेड में उन्होंने शेयर किया गया था.

पढ़ें : 2nd Marraige Of Tina Dabi: घूसखोरी के आरोपी हैं टीना के होने वाले पिया प्रदीप !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.