जयपुर. कोरोना काल में लॉकडाउन की अवधि और अनलॉक होने के बाद भी अब तक स्कूल बंद हैं. हालांकि कुछ निजी स्कूल छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज जरूर दे रहे हैं, जिसका अभिभावकों से शुल्क भी वसूल किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने जब तक स्कूल नहीं खुलते, तब तक फीस नहीं लेने के निर्देश दे रखे हैं. साथ ही स्कूल खुलने की स्थिति में सिलेबस कम करने और उसी के अनुसार फीस में कटौती करने की भी प्लानिंग की जा रही है.
ऐसे में निजी स्कूल संचालक फिलहाल आंदोलनरत हैं. हालांकि इन स्कूल संचालकों को नगर निगम प्रशासन राहत देने की तैयारी कर रहा है. ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में मौजूद 1,500 स्कूलों को यूडी टैक्स में राहत मिल सकती है. इसके लिए स्कूल संचालकों को छात्रों की फीस माफ करनी होगी. ग्रेटर निगम महापौर के अनुसार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: निजी स्कूल संचालकों का सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम, बोले- वोट बैंक की राजनीति कर रहे डोटासरा
इसी तरह हेरिटेज नगर निगम में तकरीबन 770 निजी स्कूल हैं. हालांकि हेरिटेज नगर निगम महापौर ने ये कहकर इस सवाल को टाल दिया कि आज मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन से बड़ी क्षति हुई हैं. वो निशब्द हैं, और किसी भी विषय पर बात नहीं करना चाहतीं.
बता दें कि राजधानी में निगम क्षेत्राधिकार में तकरीबन 2,270 प्राइवेट स्कूल आते हैं, जिनका यूडी टैक्स औसतन करीब 4 करोड़ रुपए बनता है. ऐसे में यदि ये स्कूल छात्रों की फीस माफ करेंगे, तो स्कूल संचालकों को 4 करोड़ के टैक्स का फायदा भी होगा.