जयपुर. नगर निगम की सतर्कता शाखा ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई जवाहर नगर स्थित मुकेश नगर तेजाजी मंदिर के पास बने 40 सरकारी कियोस्क को अतिक्रमण मुक्त करवाया. साथ ही पांच्यावाला सिरसी रोड पर दुकानदारों की ओर से रोड एवं फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया. इस दौरान कोरोना नियमों की पालना नहीं करने वालों से 23 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.
बता दें कि नगर निगम की विजिलेंस टीम 23 मई से कोरोना नियमों की पालना कराने में जुटी है. नगर निगम की विजिलेंस टीम बाजार, सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में लगातार कार्रवाई कर रही है. यहां मास्क नहीं लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों से जुर्माना राशि वसूली जा रही है. इसी दौरान बुधवार को विद्याधर नगर, हवामहल पश्चिम और सिविल लाइन जोन में कार्रवाई करते हुए 14 दुकानदारों को बिना मास्क सामान बेचने पर 7 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूला गया.
![Action against encroachment, Jaipur Municipal Corporation Action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-09-nigamkarrwai-pkg-7201174_18062020011402_1806f_1592423042_106.jpg)
पढ़ें- मानसून आने से पहले जयपुर शहर की व्यवस्थाओं को लेकर JDC ने किया दौरा
इसी तरह बिना मास्क घूमते पाए जाने पर 4 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 3 व्यक्तियों के भी चालान काटे. इसके अलावा परकोटे के बाजारों में दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण किया हुआ था, उनसे कैरिंग चार्ज के रूप में 15 हजार 400 रुपए वसूल किए और बरामदों को अतिक्रमण मुक्त कराया. नगर निगम की इस कार्रवाई में कुल 23 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
40 सरकारी कियोस्क को करवाया अतिक्रमण मुक्त
सतर्कता शाखा ने पुलिस निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए जवाहर नगर स्थित मुकेश नगर तेजाजी मंदिर के पास बने 40 सरकारी कियोस्क को अतिक्रमण मुक्त करवाया. यहां क्षेत्रीय लोगों की ओर से सरकारी कियोस्क को निजी समान रखने में इस्तेमाल किया जा रहा था.
![Action against encroachment, Jaipur Municipal Corporation Action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-09-nigamkarrwai-pkg-7201174_18062020011402_1806f_1592423042_738.jpg)
वहीं, पांच्यावाला सिरसी रोड पर दुकानदारों की ओर से रोड और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया. इसके अलावा बैंक कॉलोनी अंबाबाड़ी में आवासीय भवन के आगे किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. इसी प्रकार झोटवाड़ा पुलिया के नीचे दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया.