ETV Bharat / city

सितंबर के तीसरे सप्ताह में दौड़ेगी जयपुर मेट्रो, अब मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक होगा संचालन

जयपुर में बेकाबू होते कोरोना को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने सितंबर के तीसरे सप्ताह के अंत तक जयपुर मेट्रो शुरू करने का फैसला लिया है. हालांकि शहर के लिए खुशखबर ये है कि अब जयपुर मेट्रो का संचालन मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक होगा. जिसका उद्घाटन खुद सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

jaipur metro, jaipur news
सितंबर के तीसरे सप्ताह में दौड़ेगी जयपुर मेट्रो
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:32 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी होने के बाद देशभर की मेट्रो ट्रेन 7 सितंबर से शुरू होंगी. हालांकि जयपुर मेट्रो सितंबर के तीसरे सप्ताह के अंत में शुरू करने का फैसला लिया गया है. वहीं मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर ने चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक की विस्तार योजना पर मेट्रो ट्रेन संचालन की अनुमति दे दी है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार अब मेट्रो सेवाओं को मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक विस्तारित करके चलाया जाएगा. जिसका उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

सितंबर के तीसरे सप्ताह में दौड़ेगी जयपुर मेट्रो

उधर, जयपुर मेट्रो प्रशासन ने ट्रेन के संचालन से पहले ही कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है. जिसके अनुसार मेट्रो ट्रेन में केवल स्मार्ट कार्ड धारक ही यात्रा कर सकेंगे. ये स्मार्ट कार्ड हर मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध रहेंगे और इसे डिजिटल माध्यम से खरीदा जा सकेगा. मेट्रो कार्ड वेबसाइट से रिचार्ज किया जा सकेगा. इसके साथ ही 2 गज की सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों के डिसइन्फेक्शन को भी गाइडलाइन में शामिल किया गया है.

पढ़ेंः परिवहन विभाग में जल्द हो सकता है बड़ा फेरबदल...कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

बता दें कि जयपुर शहर के परकोटे में रहने वाले नागरिकों को सालों से भूमिगत मेट्रो के संचालन का इंतजार था. जो अब बहुत जल्द खत्म होगा. मेट्रो ट्रेन यात्रियों को मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक महज 26 मिनट में पहुंचा देगी. इसका किराया भी महज 22 ही देना होगा.

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी होने के बाद देशभर की मेट्रो ट्रेन 7 सितंबर से शुरू होंगी. हालांकि जयपुर मेट्रो सितंबर के तीसरे सप्ताह के अंत में शुरू करने का फैसला लिया गया है. वहीं मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर ने चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक की विस्तार योजना पर मेट्रो ट्रेन संचालन की अनुमति दे दी है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार अब मेट्रो सेवाओं को मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक विस्तारित करके चलाया जाएगा. जिसका उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

सितंबर के तीसरे सप्ताह में दौड़ेगी जयपुर मेट्रो

उधर, जयपुर मेट्रो प्रशासन ने ट्रेन के संचालन से पहले ही कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है. जिसके अनुसार मेट्रो ट्रेन में केवल स्मार्ट कार्ड धारक ही यात्रा कर सकेंगे. ये स्मार्ट कार्ड हर मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध रहेंगे और इसे डिजिटल माध्यम से खरीदा जा सकेगा. मेट्रो कार्ड वेबसाइट से रिचार्ज किया जा सकेगा. इसके साथ ही 2 गज की सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों के डिसइन्फेक्शन को भी गाइडलाइन में शामिल किया गया है.

पढ़ेंः परिवहन विभाग में जल्द हो सकता है बड़ा फेरबदल...कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

बता दें कि जयपुर शहर के परकोटे में रहने वाले नागरिकों को सालों से भूमिगत मेट्रो के संचालन का इंतजार था. जो अब बहुत जल्द खत्म होगा. मेट्रो ट्रेन यात्रियों को मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक महज 26 मिनट में पहुंचा देगी. इसका किराया भी महज 22 ही देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.