जयपुर. चांदपोल बाजार से बड़ी चौपड़ तक चलने वाली भूमिगत मेट्रो के लिए अब शहरवासियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मेट्रो प्रशासन की ओर से जल्द इसका ट्रायल रन शुरू किया जा रहा है. बुधवार को ही मेट्रो बोर्ड बैठक में रूटीन प्रशासनिक कार्यों की चर्चा के साथ मेट्रो फेज वन बी पार्ट के ट्रायल रन को लेकर भी चर्चा की गई. ब सिग्नलिंग, ट्रैक, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन की जांच के लिए अगले 4 से 5 दिन में इसका ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा.
मेट्रो एमडी मुकेश सिंघल ने बताया कि ट्रायल के दौरान बहुत सी तकनीकी समस्याएं सामने आती है, जिन्हें दूर किया जाएगा. सिग्नलिंग, ट्रैक और इलेक्ट्रिफिकेशन के अलावा स्टेशन के फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. जिसे फरवरी तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
पढ़ेंः उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चलाई साइकिल...कहा, पर्यावरण सुधारने के लिए हर किसी को देना चाहिए योगदान
वहीं यूडीएच सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया कि चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक इंटरनल ट्रायल शुरू कर डाटा कलेक्ट किया जाएगा. इस ट्रायल से मेट्रो प्रशासन की तैयारी भी सामने आ जाएंगी और कमिश्नर रेलवे सेफ्टी के निरीक्षण से पहले तैयारी अच्छी हो जाएगी.
बता दें कि मेट्रो प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अभी जयपुर को भूमिगत मेट्रो के लिए तकरीबन 3 महीने का इंतजार और करना होगा. बशर्ते समय रहते हैं उन्हें सेफ्टी सर्टिफिकेट मिल जाए