जयपुर. बाल दिवस गरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस उत्सव के दौरान जयपुर के स्कूली बच्चों को मेट्रो की सैर कराई गयी. पंडित जवाहरलाल नेहरु की 130 वी जयंती पर राज्य सरकार ने नेहरू जी के प्रिय बच्चों को फ्री मेट्रो रेल की सौगात दी.
बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पहुंचे यहां चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त नीरज के पवन भी मौजूद थे. मेट्रो स्टेशन पर बच्चों का स्वागत भी किया. बच्चे मेट्रो स्टेशन से मंत्री रघु शर्मा के साथ मेट्रो में सवार हुए. मेट्रो यात्रा के दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.
मंत्री रघु शर्मा ने बच्चों से बातचीत भी की और बच्चों ने मंत्री के सर्च सेल्फी भी ली. बच्चे मेट्रो में मंत्री के साथ चांदपोल स्टेशन तक गए और वहाँ से वापस मानसरोवर स्टेशन पहुंचे. मेट्रो यात्रा खत्म होने के बाद बच्चों ने मेट्रो संचालन की प्रक्रिया भी जानी.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आज के आधुनिक भारत के निर्माण में पंडित जवाहर लाल नेहरू का बड़ा योगदान है. भारत में बच्चों को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और देश के भविष्य के लिए सदैव सजग रहना चाहिए. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू बड़े दूरदर्शी व्यक्ति थे. वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे. उनकी अपनी एक सोच थी. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में आने वाली पीढ़ी को जरूर बताना चाहिए.