जयपुर. राजधानी में दो महापौर की चर्चाओं के बीच नेताओं ने अपनी दावेदारी जयपुर महापौर पद के लिए तेज कर दी है. जहां इस टिकट की दौड़ में बड़े नेता शामिल हो गए हैं तो वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के भीतर वंशवाद और परिवारवाद का बोलबाला होने के बाद अब आगामी निकाय चुनाव में भी इसकी छाप अभी से दिखाई दे रही है.
प्रदेश में इस बार निकाय चुनाव में महापौर और नगर परिषद के चेयरमैन के सीधे चुनाव कराने की घोषणा के बाद नेताओं के पुत्र-पुत्री और रिश्तेदार भी टिकट की जुगाड़ में लग गए हैं. जयपुर शहर में भी आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के पुत्र और रिश्तेदार टिकट मांग रहे हैं. यही नहीं, नेता अपने पुत्र और रिश्तेदारों के लिए उच्च स्तर पर लॉबिंग भी कर रहे हैं. हालांकि, लॉटरी नहीं खुलने की चलते नेताओं के पुत्र और रिश्तेदार खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. लेकिन उनके समर्थक यह जरूर स्वीकार कर रहे हैं कि वह टिकट पाने की कतार में हैं.
पढ़ें: BSP में चल रहा संगठन समीक्षा का काम, अपने दम पर लड़ा जाएगा निकाय चुनाव : प्रदेश प्रभारी
नेताओं के द्वारा अपने पुत्र और निकट रिश्तेदारों के लिए टिकट की लॉबिंग करने की चर्चाएं इन दिनों कांग्रेस के गलियारे में खूब चल रही है. जानकारों की मानें तो कांग्रेस के एक दिग्गज विधायक और एक पूर्व मंत्री ने अपने बेटे को लोकसभा में टिकट दिलाने का प्रयास किया था. वहीं, अब यह नेता अपने बेटों के लिए टिकट चाह रहे हैं. हालांकि अभी लॉटरी निकलने से पहले वह अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते हैं.
यह हैं महापौर के टिकट की कतार में...
- सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी
- जयपुर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा के भाई सुनील शर्मा
- पूर्व मंत्री बृज किशोर शर्मा के पुत्र और गुजरात के पूर्व राज्यपाल पंडित नवल किशोर शर्मा के पोते आशुतोष शर्मा
- राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर व्यास के पौत्र रूपेश कांत व्यास
- कांग्रेस के नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा के भाई राजपाल शर्मा