जयपुर. कारोबारियों से जुड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) ने राजधानी में 2 दिन जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही है. फोर्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 22 मार्च को एक दिन देश बंद रखने की बात कही है.
ऐसे में जयपुर के विभिन्न व्यापार मंडल की अब प्रधानमंत्री की इस मुहिम के साथ जुड़ेंगे और सिर्फ 22 मार्च को ही नहीं, बल्कि राजधानी के सभी व्यापार मंडल अपने प्रतिष्ठान 23 मार्च को भी बंद रखेंगे.
यह भी पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश में कोरोना के 6 और मरीज आए सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 23, भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू
ऐसे में जयपुर के बाजार 2 दिन पूरी तरीके से बंद रहेंगे. हालांकि आमजन से जुड़ी जरूरत थी, वस्तुओं का व्यापार मंडल उपलब्ध कराएगा. वहीं राजधानी जयपुर के कुछ बाजार बंद देखने को मिले.