जयपुर. राजस्थान तकनीकी शिक्षा विभाग और एआईसीटीई नई दिल्ली की ओर रविवार को राजधानी में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पॉलोटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिनिधिओं ने तकनीकी शिक्षा में सुधार को लेकर चर्चा की. इस दौरान बताया गया कि जयपुर में 30 करोड़ की लागत से लर्निंग एकेडमी बनने जा रही है.
इस दौरान राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे. एआईसीटीई अध्यक्ष अनिल डी सहस्त्रबुद्धे, उपाध्यक्ष एम पूनिया, तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा सहित तकनीकी शिक्षा के अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद रहे. इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने मीटिंग में तकनीकी शिक्षा में कई महत्वपूर्ण बदलाव को लेकर सुझाव दिए, जिस पर अधिकारियों ने अपनी सहमति भी जताई.
पढ़ें: निकाय चुनाव में शांतिभंग करने वाले 39 लोग गिरफ्तार
वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाग गर्ग ने बताया कि तकनीकी शिक्षा का क्या रूप होना चाहिए और क्या बदलाव की गुंजाइश है, इसको लेकर चर्चा के साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर उन्होंने अपने विचार भी रखे. प्रदेश के विद्यार्थियों को किस तरह स्कील के साथ जोड़कर बेहतर शिक्षा दी जाए, इस पर भी ज्यादा फोकस है. इसके साथ ही बताया कि अब तक शिक्षकों को चंडीगढ़ ट्रेनिंग के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब केन्द्र सरकार की मदद से जयपुर में 30 करोड़ की लागत से लर्निंग एकेडमी बनने जा रही है. साथ ही नॉर्दन रिजनल हेड क्वार्टर भी बनने जा रहा है, जो बहुत अच्छी शुरूआत होगी.