ETV Bharat / city

राजधानी के आमेर इलाके में घुसा जरख, रेस्क्यू के बाद तोड़ा दम - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

राजधानी के आमेर इलाके में शुक्रवार को जरख घुसने से हड़कंप मच गया. जंगली जानवर को देख लोग डर कर भागने लगे. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख को रेस्क्यू कर कब्जे में लिया. घायल अवस्था में होने के कारण उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.

Zarakh was cremated
जरख का किया गया अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:48 PM IST

जयपुर. जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. वन्यजीव आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के आमेर इलाके की पांच्यावाला की ढाणी में शुक्रवार को जरख घुसने से हड़कंप मच गया. लोगों से बचने के लिए जरख मंदिर परिसर में बने कमरे में जाकर बैठ गया. जरख की सूचना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

राजधानी के आमेर इलाके में घुसा जरख,

घबराए लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन जरख घायल अवस्था में मिला. टीम ने जरख को अपने कब्जे में लिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. जरख के शव को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में टूट रही टूरिज्म की आस, बाघों की मौत से बढ़ी चिंता

स्थानीय लोगों की मानें तो 2 दिन से जरख आबादी क्षेत्र के आसपास घूम रहा था. लोगो ने वन विभाग को भी सूचना दी थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह जरख मंदिर परिसर में बने कमरे के पास दिखा तो अफरातफरी मच गई. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. तब तक जरख मंदिर परिसर में बने कमरे में चला गया था. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जरख का रेस्क्यू शुरू किया लेकिन उसकी मौत हो गई.

अनुमान लगाया जा रहा है कि जरख भोजन की तलाश में भटकता हुआ जंगल से आबादी क्षेत्र की ओर आया था. इसके बाद वह वापस जंगल में नहीं जा पाया. भोजन नहीं मिलने से वह घायल और कमजोर हो गया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि भूख-प्यास से जरख ने दम तोड़ दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

जयपुर. जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. वन्यजीव आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के आमेर इलाके की पांच्यावाला की ढाणी में शुक्रवार को जरख घुसने से हड़कंप मच गया. लोगों से बचने के लिए जरख मंदिर परिसर में बने कमरे में जाकर बैठ गया. जरख की सूचना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

राजधानी के आमेर इलाके में घुसा जरख,

घबराए लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन जरख घायल अवस्था में मिला. टीम ने जरख को अपने कब्जे में लिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. जरख के शव को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में टूट रही टूरिज्म की आस, बाघों की मौत से बढ़ी चिंता

स्थानीय लोगों की मानें तो 2 दिन से जरख आबादी क्षेत्र के आसपास घूम रहा था. लोगो ने वन विभाग को भी सूचना दी थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह जरख मंदिर परिसर में बने कमरे के पास दिखा तो अफरातफरी मच गई. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. तब तक जरख मंदिर परिसर में बने कमरे में चला गया था. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जरख का रेस्क्यू शुरू किया लेकिन उसकी मौत हो गई.

अनुमान लगाया जा रहा है कि जरख भोजन की तलाश में भटकता हुआ जंगल से आबादी क्षेत्र की ओर आया था. इसके बाद वह वापस जंगल में नहीं जा पाया. भोजन नहीं मिलने से वह घायल और कमजोर हो गया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि भूख-प्यास से जरख ने दम तोड़ दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.