जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जिफ के 13वें संस्करण के डिजिटल एडिशन का मंगलवार को समापन हुआ. जिसमें देश विदेश की फिल्मों को आयोजकों और जूरी की ओर से 9 श्रेणियों में अवार्ड की घोषणा की गई. जिसमें जर्मनी की फिल्म बलोससोम्स एंड देमोंस को चार अवार्ड, चाइना की फिल्म द रिफ्लेक्शन को तीन अवार्ड मिले.
इस दौरान 44 देशों की 264 फिल्मों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग हुई, जिनको देश-विदेश में हजारों दर्शकों ने देखा. इस मौके पर यलो रोज फॉर अपकमिंग फिल्म विद वर्ल्ड प्रीमियर, बेस्ट वुमन फिल्म और स्पेशल ज्यूरी मेंशन जैसे तीन अवार्ड भारत की आसामी फिल्म पोरिचोय को मिले हैं. जिसका निर्देशन राजीव बोरठाकुर ने किया.
वहीं गोल्डन केमल फॉर बेस्ट डायरेक्टर, रेड रोज, बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल और बेस्ट यूरोपियन फिल्म अवार्ड सहित चार अवार्ड जर्मनी की फिल्म बलोससोम्स एंड देमोंस को मिले है, जिसका निर्देशन डोरिस डोरी ने किया है.
इसके साथ ही बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड, बेस्ट म्यूजिक और बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवार्ड भारत से अटकन चटकन फिल्म को मिले है, जिसके प्रजेंटर ए. आर रहमान हैं. वहीं बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एशियन फिल्म जैसे तीन अवार्ड चाइना की फिल्म द रिफ्लेक्शन को मिले हैं.
पढ़ें- दिल्ली में खराब मौसम से हवाई यात्रा प्रभावित, बेंगलुरु-मुंबई जाने वाले 5 विमान जयपुर डायवर्ट
इसके अलावा ग्रीन रोज, बेस्ट पोलिटिकल फिल्म और बेस्ट करंट इश्यू फिल्म के अवार्ड भारत से हेमंत कुमार महले के निर्देशन में बनी फिल्म काली माटी जिसका केंद्र बिंदु किसान है. साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भारत से मराठी फिल्म रात्रीचा पाउस के लिए अभिरामी बोस और फ्रांस से फिलिप्पे डोजोक्स की फिल्म वेगबोन्डस को संयुक्त रूप से दिया गया. समारोह की खास बात ये रही कि कोरोना महामारी जैसे विकट समय में भी आयोजकों ने इसे पहले से तय समय पर ही आयोजित किया.