जयपुर. हाउसिंग बोर्ड ने अपने बचे हुए आवासों को बेचने के लिए बुधवार नीलामी उत्सव की शुरुआत की है. जिसके तहत प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बुधवार शाम 4 बजे तक हाउसिंग बोर्ड के आवास के लिए सीलबंद प्रक्रिया से बिड लगाई जा सकती है.
इसके बाद बुधवार नीलामी उत्सव में आवास की नीलामी की जाएगी. 4 दिसंबर को इस योजना का पहला बुधवार है. जिसे लेकर हाउसिंग बोर्ड की ओर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है. इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल की वेबसाइट से बोलीदाता आवेदन पत्र निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं. बोलीदाता आवेदन पत्र को संपत्ति के निर्धारित आरक्षित दर का 5% अमानत राशि के बैंक ड्राफ्ट या चेक के साथ जमा करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को नीलामी उत्सव के बाद हर शुक्रवार को उपलब्ध आवासों की सूची को अपडेट किया जाएगा. इस प्रक्रिया के तहत बोलीदाता एक से ज्यादा नीलामी में भी भाग ले सकेंगे.
पढ़ेंः जयपुर: रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है मरीजों को
आपको बता दें कि ई ऑक्शन की तरह ही नीलामी उत्सव में भी आवासों पर 50% तक की छूट दी जा रही है. वहीं नीलामी में एक समान दर प्राप्त होने पर लॉटरी निकालने का प्रावधान तय किया गया है. माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया से हाउसिंग बोर्ड के बचे हुए फ्लैट भी बिकेंगे और रेवेन्यू भी जनरेट होगा.