जयपुर. हाउसिंग बोर्ड की ओर से 50 प्रतिशत तक की छूट पर किए जा रहे ई-ऑक्शन के दूसरे चरण में भी बड़ी सफलता मिली है. इस चरण में 3 जिलों के 127 मकान और फ्लैट बेचे गए हैं. जिससे मंडल को 18 करोड़ 6 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. बता दें कि ई-ऑक्शन में आवासन मंडल यह कार्यक्रम 18 नवंबर तक जारी रहेगा.
सालों से अपने खरीददार का इंतजार कर रहे हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स पर छूट के साथ शुरू हुए ई ऑक्शन का फायदा मिल रहा है. 30 सितंबर से शुरू हुए ई ऑक्शन के दो चरण पूरे हो चुके हैं. जिसमें अब तक 295 आवास बिके हैं. इससे हाउसिंग बोर्ड को 60 करोड़ 74 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद, चूरू और सीकर में 9 अक्टूबर को द्वितीय चरण का ऑक्शन शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें- जयपुर में वॉइस ऑफ यूनिटी के तहत हजारों बच्चों ने एक साथ गाया 'वंदे मातरम'
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 127 मकान और फ्लैट बेचे गए हैं. इस ऑक्शन से मंडल को 18 करोड़ 6 लाख रुपए का राजस्व मिला है. इसमें ईडब्ल्यूएस के मकान और फ्लैट की संख्या ज्यादा रही. उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रथम चरण में 168 संपत्तियां बेची गई थी. जिसमें 42 करोड़ 66 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था. अरोड़ा ने बताया कि ई ऑक्शन का तीसरा चरण 14 नवंबर से शुरू होगा. जिसमें जयपुर के इंदिरा गांधी नगर, कोटपुतली और दौसा में स्थित 547 आवासों को ई ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा.