जयपुर. हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने आज सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कई जगह कचरे का ढेर और गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए सफाई निरीक्षक को फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान मौके से नदारद होने पर सफाई निरीक्षक सहित 25 सफाई कर्मियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा कचरा संग्रहण के लिए घरों पर नहीं पहुंच रहे हूपरों न आने के संबंध में बीवीजी कंपनी को नोटिस देने के निर्देश भी दिए.
नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर (Jaipur Heritage mayor action) ने शुक्रवार को सिविल लाइन जोन के वार्ड संख्या 36 और 37 की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जगह-जगह गंदगी का ढेर देखकर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कलेक्ट्री चौराहा, बड़ोदिया बस्ती, रेलवे स्टेशन, ग्रामीण चौपाल, बनीपार्क, शिव मार्ग एवं सैटेलाइट अस्पताल आदि का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. वार्ड संख्या 36 में गंदगी को देखकर सफाई निरीक्षक को मेयर ने फटकार लगाई.
पढ़ें. BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर, नगर निगम हैरिटेज के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने को बताया काला अध्याय
निरीक्षण के दौरान मौके पर नहीं मिलने पर महापौर ने 25 सफाई कर्मचारियों सहित सफाई निरीक्षक सचिन गुजराती को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान लोगों ने उन्हें सफाई कर्मचारी और हूपर नहीं आने की शिकायत की. इस पर महापौर ने अधिकारियों को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. महापौर ने बड़ोदिया बस्ती में सीवरेज का बहते गंदे पानी को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए.
वहीं महापौर गुर्जर ने बीवीजी कंपनी के हूपर मौके पर नहीं मिलने पर कंपनी को तत्काल नोटिस देने के लिए डीसी स्वास्थ्य को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जगह-जगह दुकानदारों की ओर से रोड और फुटपाथ पर कब्जे को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दोबारा सड़क पर सामान रखा मिला तो उसे जब्त कर चालान किया जाएगा. उन्होंने सफाई निरीक्षक को तत्काल नालियों की सफाई और कचरा उठाने का निर्देश दिया. इस दौरान महापौर ने जोन के अधिशाषी अभियंताओं को जगह-जगह सड़कों के पैच वर्क और टूटे पैरोकवर को भी बदलने के निर्देश दिए.
महापौर ने दौरे के दौरान रेलवे स्टेशन पर चल रही इंदिरा रसोई जायजा लिया. उन्होंने इंदिरा रसोई की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और लोगों को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता को देखा. उन्होंने खाना खाने वालों से प्रति थाली रेट की भी जानकारी ली.