जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत हेड कांस्टेबल भंवर सिंह की शनिवार को मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान अचानक हृदयघात से उनका देहांत हुआ. भंवर सिंह जयपुर पूर्व पुलिस उपायुक्त डॉ. राहुल जैन के गनमैन थे. उनके निधन के बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर है.
दरअसल, हमेशा की तरह अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हेड कांस्टेबल भंवर सिंह आज भी डीजीपी ईस्ट ऑफिस अपनी ड्यूटी पर पहुंचे. जहां वो अपने साजो-सामान लेकर डीजीपी डॉ. राहुल जैन की सुरक्षा में तैनात हो गए. साथ ही हमेशा की तरह सबको राम-राम का अभिवादन करने लगे. लेकिन ये किसको पता था कि हंसमुख मिजाज के एक जवान का आज ये आखिरी अभिवादन होगा.
पढ़ें- दिल्ली से अलर्ट जारी होने के बाद जयपुर पुलिस सतर्क
अचानक ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल भंवर सिंह के सीने में दर्द होने लगा. तभी उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सबको अलविदा कह दिया. एक जांबाज जवान को खोने के बाद उनके साथी पुलिसकर्मी और अधिकारियों की भी आंखे नम हैं. मूलरूप से जयपुर ग्रामीण के फुलेरा के निवासी हेड कांस्टेबल भंवर सिंह जयपुर में शिप्रापथ स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते थे. उनके निधन के बाद पृथक गांव में भी शोक की लहर है.