जयपुर. ग्रेटर नगर निगम प्रशासन की ओर से जीवन बचाओ अभियान को गति दी जा रही है. अभियान के तहत 10 ऑक्सीजन सिलेंडरों की खरीद की गई है और 100 सिलेंडर रिफिल कराने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है.
इसके साथ ही अब जयपुरिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, थाईलैंड से 10 कंसंट्रेटर भी मंगाए गए हैं. इस संबंध में महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि कोरोना की वजह से हालात बहुत खराब हैं. लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. अस्पतालों में बेड की कमी है. ऐसे में निगम के प्रतिनिधियों ने अपने स्तर पर जीवन बचाओ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत लोगों को इम्युनिटी बूस्टर दवाई भी पहुंचाई जाएगी.
पढ़ें : COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
महापौर ने बताया कि ग्रेटर निगम की हेल्पलाइन पर प्रत्येक दिन 500 से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. जिसमें ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग की जाती है. इसके लिए फिलहाल मानदेय देने से शुरुआत की गई है. वहीं, अब अभियान को गति देने के लिए जोन के हिसाब से निगरानी की जाएगी. इसके लिए उपमहापौर के अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है.
उधर, वार्ड नंबर 134 के कांग्रेस पार्षद करण शर्मा ने 10 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू किया है. बजाज नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में इसकी शुरुआत की गई है. जो कोरोना संक्रमित मरीज घर में रहकर ही इलाज करा रहे हैं और उनके घर में परिवार के सदस्य ज्यादा हैं. उन्हें यहां रखा जा सकेगा. इनके खाने और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई है. आवश्यकता पड़ने पर क्षमता को बढ़ाया भी जाएगा.