ETV Bharat / city

जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर ने किया शहर का दौरा, सुबह 7 बजे काम शुरू करने वाले बीवीजी हूपर 8:45 पर डीजल भरवाते मिले

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने शहर का दौरा किया और मुरलीपुरा जोन का निरीक्षण करते समय बीवीजी के हूपर 8:45 बजे पेट्रोल पंप पर डीजल करवाते हुए मिले. जानकारी लेने पर पता चला कि कचरा संग्रहण का काम शुरू ही नहीं किया गया था. इस मामले पर महापौर ने उपायुक्त को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जबकि, बीवीजी को सुबह 7 बजे अपना काम शुरू करना होता है.

Jaipur Greater Municipal Corporation Mayo, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर
जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर ने किया शहर का दौरा
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:03 AM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की महापौर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने शहर का दौरा किया और मुरलीपुरा जोन का निरीक्षण करते समय बीवीजी के हूपर 8:45 बजे पेट्रोल पंप पर डीजल करवाते हुए मिले. जानकारी लेने पर पता चला कि कचरा संग्रहण का काम शुरू ही नहीं किया गया था. इस मामले पर महापौर ने उपायुक्त को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

महापौर ने मुरलीपुरा जोन के वार्ड 147 और 142 के सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की. इस दौरान वार्ड 142 में केवल 4 और वार्ड 147 में 2 कर्मचारी उपस्थित मिले. इस दौरान महापौर ने सफाई निरीक्षक से स्पष्टीकरण जवाब मांगा, तो वह संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाया और गुमराह करने का प्रयास करने लगा. महापौर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने और सफाई निरीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, ट्रैवल्स बसों को खड़ा करने के कारण क्षेत्र की सड़कों पर होने वाले परेशानी को दूर करने के भी निर्देश दिए गए. इलाके में उद्योगों के लिए स्वीकृत निविदाओं और प्रक्रियाधीन निविदाओं के कार्य और शर्तों की जानकारी पार्षदों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जाटावत को हटाकर उसके खिलाफ दर्ज हो आपराधिक मुकदमा: हनुमान बेनीवाल

महापौर सौम्या गुर्जर ने पार्षद कार्यालयों के लिए स्वीकृत राशि के अनुरूप कार्यालयों के लिए स्थान चिन्हित करने और अविलंब कार्य शुरू करवाने के भी निर्देश दिए. नगर निगम जोन कार्यालय के आसपास थड़ी-ठेलों की तरफ सेकिए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए. दादी का फाटक पुलिया के नीचे कोने की भूमि के अतिक्रमण हटवा कर भूमि की तारबंदी कर सौंदर्य करण करवाने और दादी का फाटक से सीतावाली फाटक तक रेलवे लाइन के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाकर मार्ग सुचारू करवाने के भी निर्देश दिए.

इसी तरह मुरलीपुरा अनाज मंडी के पास खाली पड़ी बेशकीमती जमीन से गंदगी हटवाकर सौंदर्य करण करवाने के निर्देश दिए गए. पांच नंबर थाने के सामने दिल्ली रोड बाईपास के डिवाइडर पर कचरे को हटवाने के लिए विशेष यूनिट लगवाने और एनजीओ के सहयोग से डिवाइडर के सौंदर्य करण के निर्देश दिए. महापौर ने निंदड घाटी में लाइट के अभाव में किसी हादसे की आशंका को रोकने के लिए सोलर लाइटें लगवाने के निर्देश दिए. इस दौरान सिविल लाइनों के मेन होल टूटे मिलने पर महापौर ने मेन हॉल रिपेयर करवाने और उनकी सफाई करवाने के साथ आवश्यकता पड़ने पर मशीन से सफाई करवाने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः जयपुर : कौओं में मिला H5N8 स्ट्रेन...इंसानों एवं पॉल्ट्री के प्रभावित होने की संभावना न के बराबर

प्लास्टिक थैली रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई

महापौर सौम्या गुर्जर के निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक की थैली रखने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई और चालान काटे गए. अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 48 हजार रुपए चालान राशि वसूली गई.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा और मालवीय नगर जोन टीम ने जगतपुरा की मनोहरपुरा कच्ची बस्ती और प्रेम नगर से बड़ी संख्या में अस्थाई अतिक्रमण हटाए. महापौर सौम्या गुर्जर और आयुक्त ज्ञानमित्र सिंह देव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता उपायुक्त सेठाराम बंजारा और मालवीय नगर उपायुक्त सुरेश चौधरी के निर्देशन में सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गए. बालाजी मोड़ तिराहे पर स्थित आनंद स्वीट्स और शंकरवाला स्वीट्स के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवा कर सामान जब्त किया गया. इस दौरान केरिंग चार्ज के रूप में 13 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया.

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर के बाद जयपुर में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटी लड़की निकली पॉजिटिव

अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बरकत नगर स्थित भूखंड संख्या 1204, शिव कॉलोनी भूखंड संख्या 6, भूखंड संख्या 04/87 मालवीय नगर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पीछे स्थित भूखंड संख्या 47 विजयनगर और भूखंड संख्या सी-3 महालक्ष्मी नगर को सीज किया.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की महापौर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने शहर का दौरा किया और मुरलीपुरा जोन का निरीक्षण करते समय बीवीजी के हूपर 8:45 बजे पेट्रोल पंप पर डीजल करवाते हुए मिले. जानकारी लेने पर पता चला कि कचरा संग्रहण का काम शुरू ही नहीं किया गया था. इस मामले पर महापौर ने उपायुक्त को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

महापौर ने मुरलीपुरा जोन के वार्ड 147 और 142 के सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की. इस दौरान वार्ड 142 में केवल 4 और वार्ड 147 में 2 कर्मचारी उपस्थित मिले. इस दौरान महापौर ने सफाई निरीक्षक से स्पष्टीकरण जवाब मांगा, तो वह संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाया और गुमराह करने का प्रयास करने लगा. महापौर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने और सफाई निरीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, ट्रैवल्स बसों को खड़ा करने के कारण क्षेत्र की सड़कों पर होने वाले परेशानी को दूर करने के भी निर्देश दिए गए. इलाके में उद्योगों के लिए स्वीकृत निविदाओं और प्रक्रियाधीन निविदाओं के कार्य और शर्तों की जानकारी पार्षदों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जाटावत को हटाकर उसके खिलाफ दर्ज हो आपराधिक मुकदमा: हनुमान बेनीवाल

महापौर सौम्या गुर्जर ने पार्षद कार्यालयों के लिए स्वीकृत राशि के अनुरूप कार्यालयों के लिए स्थान चिन्हित करने और अविलंब कार्य शुरू करवाने के भी निर्देश दिए. नगर निगम जोन कार्यालय के आसपास थड़ी-ठेलों की तरफ सेकिए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए. दादी का फाटक पुलिया के नीचे कोने की भूमि के अतिक्रमण हटवा कर भूमि की तारबंदी कर सौंदर्य करण करवाने और दादी का फाटक से सीतावाली फाटक तक रेलवे लाइन के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाकर मार्ग सुचारू करवाने के भी निर्देश दिए.

इसी तरह मुरलीपुरा अनाज मंडी के पास खाली पड़ी बेशकीमती जमीन से गंदगी हटवाकर सौंदर्य करण करवाने के निर्देश दिए गए. पांच नंबर थाने के सामने दिल्ली रोड बाईपास के डिवाइडर पर कचरे को हटवाने के लिए विशेष यूनिट लगवाने और एनजीओ के सहयोग से डिवाइडर के सौंदर्य करण के निर्देश दिए. महापौर ने निंदड घाटी में लाइट के अभाव में किसी हादसे की आशंका को रोकने के लिए सोलर लाइटें लगवाने के निर्देश दिए. इस दौरान सिविल लाइनों के मेन होल टूटे मिलने पर महापौर ने मेन हॉल रिपेयर करवाने और उनकी सफाई करवाने के साथ आवश्यकता पड़ने पर मशीन से सफाई करवाने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः जयपुर : कौओं में मिला H5N8 स्ट्रेन...इंसानों एवं पॉल्ट्री के प्रभावित होने की संभावना न के बराबर

प्लास्टिक थैली रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई

महापौर सौम्या गुर्जर के निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक की थैली रखने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई और चालान काटे गए. अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 48 हजार रुपए चालान राशि वसूली गई.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा और मालवीय नगर जोन टीम ने जगतपुरा की मनोहरपुरा कच्ची बस्ती और प्रेम नगर से बड़ी संख्या में अस्थाई अतिक्रमण हटाए. महापौर सौम्या गुर्जर और आयुक्त ज्ञानमित्र सिंह देव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता उपायुक्त सेठाराम बंजारा और मालवीय नगर उपायुक्त सुरेश चौधरी के निर्देशन में सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गए. बालाजी मोड़ तिराहे पर स्थित आनंद स्वीट्स और शंकरवाला स्वीट्स के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवा कर सामान जब्त किया गया. इस दौरान केरिंग चार्ज के रूप में 13 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया.

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर के बाद जयपुर में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटी लड़की निकली पॉजिटिव

अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बरकत नगर स्थित भूखंड संख्या 1204, शिव कॉलोनी भूखंड संख्या 6, भूखंड संख्या 04/87 मालवीय नगर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पीछे स्थित भूखंड संख्या 47 विजयनगर और भूखंड संख्या सी-3 महालक्ष्मी नगर को सीज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.