जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेता मदन दिलावर के किसानों को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक बताया है. डोटासरा ने विधायक मदद दिलावर के बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भाजपा, राजस्थान के विधायक मदन दिलावर का किसानों के लिए आतंकवादी, लुटेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना शर्मनाक है. जिस अन्नदाता ने आपके पेट में अन्न पहुंचाया, उनके आंदोलन को पिकनिक और बर्ड फ्लू के लिए ज़िम्मेदार बताना भाजपा की सोच को दर्शाता है.''
-
भाजपा, राजस्थान के विधायक मदन दिलावर जी का किसानों के लिए आतंकवादी, लुटेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना शर्मनाक है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिस अन्नदाता ने आपके पेट में अन्न पहुँचाया उनके आंदोलन को आप पिकनिक बता रहे हैं, बर्ड फ्लू के लिए ज़िम्मेदार बता रहे हैं ?
आपका यह बयान भाजपा की सोच दर्शाता है। pic.twitter.com/1oKKeZeaNu
">भाजपा, राजस्थान के विधायक मदन दिलावर जी का किसानों के लिए आतंकवादी, लुटेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना शर्मनाक है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 9, 2021
जिस अन्नदाता ने आपके पेट में अन्न पहुँचाया उनके आंदोलन को आप पिकनिक बता रहे हैं, बर्ड फ्लू के लिए ज़िम्मेदार बता रहे हैं ?
आपका यह बयान भाजपा की सोच दर्शाता है। pic.twitter.com/1oKKeZeaNuभाजपा, राजस्थान के विधायक मदन दिलावर जी का किसानों के लिए आतंकवादी, लुटेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना शर्मनाक है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 9, 2021
जिस अन्नदाता ने आपके पेट में अन्न पहुँचाया उनके आंदोलन को आप पिकनिक बता रहे हैं, बर्ड फ्लू के लिए ज़िम्मेदार बता रहे हैं ?
आपका यह बयान भाजपा की सोच दर्शाता है। pic.twitter.com/1oKKeZeaNu
पढ़ें: 'चिकन-बिरयानी खाकर पिकनिक मना रहे तथाकथित किसान, आंदोलनकारियों को किसान की परवाह नहीं'
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया. दिलावर ने कहा कि तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे किसानों के हित में बनाए गए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, ताकि किसानों को लाभ न मिल सके और इन लोगों के सामने हाथ जोड़कर किसान खाली पेट खड़ा रहे. दिलावर ने कहा कि तथाकथित लोगों को देश के लोगों की और किसानों की चिंता नहीं है. क्योंकि, यह लोग आंदोलन नहीं कर रहे, यह लोग आंदोलन स्थल पर चिकन-बिरयानी और काजू बादाम खा रहे हैं. वेश बदलकर वहां रह रहे हैं. जिसमें आतंकवादी, चोर लुटेरे भी हो सकते हैं. यह सब लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं.