जयपुर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सांभर झील में हो रही पक्षियों की मौत के मामले पर चिंता जताई है. राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश पर राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ विष्णु शर्मा द्वारा गठित समिति पक्षियों में फैले रोग के कारणों, लक्षणों, रोग के फैलाव के बारे में मौके का मुआयना कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे है साथ ही पक्षियों में यह रोग आगे, फैलने और बीमार पक्षियों का उपचार कर उन्हें बचाने के उपाय भी किये जा रहे हैं.
वहीं राज्यपाल पक्षियों में बीमारी को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की लगातार जानकारी ले रहे हैं. बता दें कि जयपुर जिले के सांभर लेक में पिछले 10 दिनों से प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन अभी तक जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ताकि पक्षियों की मौत का सिलसिला बंद हो सके.
पढ़ेंः सांभर झील में पक्षियों की मौत अभी भी रहस्य, 16 हजार से अधिक ने तोड़ा दम
पक्षियों की मौत का आंकड़ा करीब 25 हजार हो चुका है. इसके बावजूद भी रोजाना सैकड़ों पक्षी मृत मिल रहे हैं. मृत पक्षियों को बाहर निकाल कर दफनाया जा रहा है. पक्षियों को बचाने के लिए वन विभाग की टीम के साथ कई एनजीओ भी काम कर रहे हैं.