जयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जयपुर की शुरुआत अच्छी रही है. जयपुर को ODF++ में पूरे अंक मिले हैं, जिससे लगातार दूसरी बार जयपुर ODF++ सर्टिफाइड हुआ है.अब जयपुर के 6000 में से 500 अंक हो गए हैं. वहीं अब पूरा फोकस स्वच्छता और सिटीजन फीडबैक पर रहेगा.
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर दिल्ली की टीम जयपुर आयी है. रविवार को टीम ने शहर की कच्ची बस्तियों में जायजा लिया. जहां सार्वजनिक शौचालयों की बेहतर व्यवस्था देखने को मिली. इसके अलावा शहर के अन्य सार्वजनिक शौचालयों की जांच भी की गई. जिनमें 9 को अनुकरणीय, 5 को बेहतर और 6 को साफ श्रेणी में रखा गया. वहीं टीम ने 4 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी दौरा किया. जिसके बाद जयपुर को ODF++ का दर्जा दिया गया.
पढ़ें. 'स्कूल शिक्षा परिवार' की ओर लगाया कपड़ा बैंक, जरूरतमंदों को बांटे ऊनी वस्त्र
हालांकि अभी भी 5500 अंक का परिणाम आना बाकी है. जो शहर और शहर वासियों के लिए असली परीक्षा होगी. फिलहाल केंद्र की टीम शहर की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए जयपुर में ही घूम रही है. इसे लेकर नगर निगम अपने स्तर पर बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अब शहरवासियों को भी आगे आकर अपनी भागीदारी निभानी होगी.