जयपुर. जिले के किसान चना खरीद को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले चना खरीद को लेकर किसानों ने दिल्ली कूच भी किया था, लेकिन किसानों को रास्ते मे रोक लिया गया था.
सरकार से वार्ता के बाद किसानों ने दिल्ली कूच स्थगित कर दिया था. सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया था कि सात दिन बाद चना खरीद शुरू कर दी जाएगी. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने 17 जुलाई को प्रमुख सचिव कृषि और सहकारिता को पत्र लिखकर वार्ता के अनुसार खरीद शुरू करने का आग्रह किया था. यह वार्ता 10 जुलाई को हुई थी. जयपुर के महलां में चना खरीद को लेकर बैठक हुई और इस बैठक में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया.
किसान महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में बैठक में निर्णय किया गया कि यदि सरकार चना खरीद शुरू नहीं करती है तो फिर से दिल्ली कूच किया जाएगा. बैठक में 'तैयार रहो कुछ करो' का नारा भी दिया गया. संदेश मिलते ही सभी किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ दिल्ली कूच करेंगे.
पढ़ेंः झुंझुनू: अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर
रामपाल जाट ने कहा कि किसान महापंचायत के पदाधिकारी गाड़ियों से गांव गांव जाएंगे और किसानों को दिल्ली कूच के लिए तैयार करेंगे. दिल्ली कूच के लिए 500 से अधिक ट्रैक्टरों की सूची भी रामपाल जाट को सौंपी गई है. यह सभी किसान दिल्ली कुछ के लिए हर समय तैयार रहेंगे और जब इन्हें संदेश मिलेगा तो यह दिल्ली कूच कर देंगे.