जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर स्थित कोविड-19 डेडीकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 मरीजों की मौत की खबर के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि, इस मामले में अब आरयूएचएस अस्पताल प्रशासन बयान भी सामने आया है. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 मरीजों की मौत की खबर को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है.
प्रशासन ने कहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहा है. आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई का काम पूरी तरह सही चल रहा है. हाल ही में कुछ नए आईसीयू वार्ड भी अस्पताल में बनाए गए हैं, जिनमें भी ऑक्सीजन सप्लाई का काम सुचारू रूप से जारी है.
यह भी पढ़ें: शर्मनाकः जब शराब के नशे में धुत सिपाही ने पैंट में कर दिया पेशाब...वायरल हो रहा वीडियो
ऐसे में अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत की घटना को पूरी तरह गलत बताया है. डॉ. अजीत सिंह ने यह भी बताया कि अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का काम जारी है और जल्द ही यह प्लांट शुरू भी कर दिया जाएगा. बता दें कि गुरुवार सुबह एक अफवाह सामने आई कि जयपुर के कोविड-19 डेडीकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में खराबी आ गई है जिसके कारण अस्पताल में करीब 8 मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई एकाएक रुक गई है और कई मरीजों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने इस खबर को फर्जी करार दिया है.