ETV Bharat / city

जयपुर के डॉक्टरों का कमाल...पहली बार नाक के जरिए निकाला गया ब्रेन ट्यूमर

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 2:22 PM IST

जयपुर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने एक अनोखी सर्जरी को अंजाम दिया है. जिसके तहत मरीज के ब्रेन में स्थित ट्यूमर को नाक के जरिए बाहर निकाला गया.

brain tumor surgery through nose in jaipur, jaipur latest hindi news
मरीज के ब्रेन में स्थित ट्यूमर को नाक के जरिए बाहर निकाला गया.

जयपुर. जयपुर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने एक अनोखी सर्जरी को अंजाम दिया है. जिसके तहत मरीज के ब्रेन में स्थित ट्यूमर को नाक के जरिए बाहर निकाला गया. दरअसल, मरीज कश्मीर का रहने वाला है और बीते कई महीनों से सिर में दर्द की समस्या से जूझ रहा था. मामले को लेकर जयपुर हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. राजवेंद्र चौधरी ने बताया कि मरीज फैयाज अहमद जो मूल रूप से बांदीपुर श्रीनगर कश्मीर का रहने वाला है, बीते कई महीनों से सिर में दर्द की समस्या से जूझ रहा था. ऐसे में मरीज दिल्ली, गुड़गांव, मध्य प्रदेश के कई अस्पतालों में अपना इलाज करवा चुका था. लेकिन, इसके बावजूद मरीज को किसी तरह की राहत नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: जेके लोन में फिर हुई 5 नवजात की मौत, सरकार ने 2 डॉक्टरों को जयपुर से कोटा भेजने के आदेश दिए

ऐसे में जयपुर के न्यूरो सर्जन डॉ. राजवेंद्र चौधरी के पास यह मामला आया. डॉ. चौधरी ने बताया कि एमआरआई देखने के बाद पता चला कि मरीज की पिट्यूटरी ग्रंथि में एक काफी बड़ा ट्यूमर है. ऐसे में सिर की सर्जरी करके इस ट्यूमर को निकालना काफी मुश्किल था. जिसके बाद मरीज के नाक के रास्ते से दूरबीन द्वारा एक जटिल ऑपरेशन किया गया और नाक के जरिए इस ट्यूमर को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : घनश्याम तिवाड़ी आज वापस भाजपा में होंगे शामिल, इन दो पूर्व मंत्रियों के भी आसार

चिकित्सक ने दावा किया है कि इस तरह का अपने आप में यह अनोखा ऑपरेशन है. डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि ऑपरेशन से पूर्व परिजनों की सहमति जरूरी थी और ऑपरेशन के बाद अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और एक या दो दिन बाद मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. डॉ. चौधरी ने बताया कि इस ऑपरेशन में निश्चतना विशेषज्ञ डॉ. विजया गुप्ता और ऑपरेशन थिएटर स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

जयपुर. जयपुर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने एक अनोखी सर्जरी को अंजाम दिया है. जिसके तहत मरीज के ब्रेन में स्थित ट्यूमर को नाक के जरिए बाहर निकाला गया. दरअसल, मरीज कश्मीर का रहने वाला है और बीते कई महीनों से सिर में दर्द की समस्या से जूझ रहा था. मामले को लेकर जयपुर हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. राजवेंद्र चौधरी ने बताया कि मरीज फैयाज अहमद जो मूल रूप से बांदीपुर श्रीनगर कश्मीर का रहने वाला है, बीते कई महीनों से सिर में दर्द की समस्या से जूझ रहा था. ऐसे में मरीज दिल्ली, गुड़गांव, मध्य प्रदेश के कई अस्पतालों में अपना इलाज करवा चुका था. लेकिन, इसके बावजूद मरीज को किसी तरह की राहत नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: जेके लोन में फिर हुई 5 नवजात की मौत, सरकार ने 2 डॉक्टरों को जयपुर से कोटा भेजने के आदेश दिए

ऐसे में जयपुर के न्यूरो सर्जन डॉ. राजवेंद्र चौधरी के पास यह मामला आया. डॉ. चौधरी ने बताया कि एमआरआई देखने के बाद पता चला कि मरीज की पिट्यूटरी ग्रंथि में एक काफी बड़ा ट्यूमर है. ऐसे में सिर की सर्जरी करके इस ट्यूमर को निकालना काफी मुश्किल था. जिसके बाद मरीज के नाक के रास्ते से दूरबीन द्वारा एक जटिल ऑपरेशन किया गया और नाक के जरिए इस ट्यूमर को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : घनश्याम तिवाड़ी आज वापस भाजपा में होंगे शामिल, इन दो पूर्व मंत्रियों के भी आसार

चिकित्सक ने दावा किया है कि इस तरह का अपने आप में यह अनोखा ऑपरेशन है. डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि ऑपरेशन से पूर्व परिजनों की सहमति जरूरी थी और ऑपरेशन के बाद अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और एक या दो दिन बाद मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. डॉ. चौधरी ने बताया कि इस ऑपरेशन में निश्चतना विशेषज्ञ डॉ. विजया गुप्ता और ऑपरेशन थिएटर स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.