जयपुर. ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल को दो पुरस्कार मिले हैं. ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय भवन को भवनों के वर्ग में प्रथम पुरस्कार और गांधीनगर रेलवे स्टेशन को स्टेशनों के वर्ग में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है.
वहीं स्टेशनों के वर्ग में राज्य स्तर का प्रथम पुरस्कार जोधपुर रेलवे स्टेशन को प्रदान किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे ने एलईडी लाइट और अन्य उपाय करके बिजली की बचत की है. राजस्थान सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2019 में पुरस्कार प्रदान किए गए.
राजधानी जयपुर के इंद्रलोक सभागार में आयोजित एक समारोह में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा और वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर आरके शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल को पुरस्कार प्रदान किया. उत्तर पश्चिम रेलवे में बिजली की खपत को काम करने वाले उपकरणों का उपयोग करके बिजली की बचत की है. रेलवे स्टेशनों पर एलईडी आधारित प्रकाश व्यवस्था होने से बिजली की बचत हुई है. इसके साथ ही अनावश्यक बिजली खर्च पर नियंत्रण किया गया, जिससे ऊर्जा संरक्षण में वृद्धि हुई.
पढ़ें- पीपाड़ सिटी में जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ का चतुर्थ अधिवेशन हुआ
जानकारी के अनुसार ऊर्जा संरक्षण उपायों से वर्ष 2018-19 में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय भवन में 80 हजार यूनिट और जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर 50 हजार यूनिट बिजली की बचत हुई है. इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय को आईजीबीसी की प्लैटिनम रेटिंग मिल चुकी है. इसी तरह जयपुर रेलवे स्टेशन और सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल को पिछले वर्ष में आईजीबीसी प्लैटिनम रेटिंग और राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए थे.