जयपुर. प्रदेश में सर्दी को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को फिर से राहत दी है. शीतलहर चलने से जयपुर जिले में बुधवार को एकाएक सर्दी बढ़ गई. जिसके चलते जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है.
जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने बुधवार को एक आदेश जारी किया. जिसमें 8 जनवरी से 11 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है. आदेश में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं नियमित रूप से लगाने को कहा गया है. लेकिन कोई भी स्कूल 9:00 बजे के बाद ही संचालित करने का आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किया है.
पढ़ें- निर्भया का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
जयपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही जयपुर में शीतलहर भी चली. बता दें कि शीतकालीन अवकाश के बाद सर्दी बढ़ने से 31 दिसंबर को जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने आदेश जारी कर अग्रिम आदेश तक कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया था.
इसके बाद 7 जनवरी को आदेश जारी कर स्कूल खोलने के आदेश दिए गए. लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार से शीतलहर चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी थी. इसके बावजूद जिला कलेक्टर ने मंगलवार को आदेश जारी कर फिर से स्कूल खोलने के आदेश दिए. लेकिन बुधवार को सर्दी फिर से बढ़ गई और जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर 11 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित कर दिया.