जयपुर. राजस्थान में पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) को प्रदेश की राजधानी जयपुर के चुनाव में अपनी रणनीति से पटखनी दे दी है. अब जयपुर में कांग्रेस की प्रत्याशी के तौर पर जिला परिषद सदस्य बनीं रमा देवी चौपड़ा भाजपा की जिला प्रमुख होंगी.
ऐसे में अब 6 जिला प्रमुख में से कांग्रेस पार्टी को 4 जिलों में बहुमत होने के बावजूद भी कांग्रेस, जोधपुर, सवाई माधोपुर और दौसा में ही अपने जिला प्रमुख बना सकी है. जबकि भाजपा जो चुनाव में केवल सिरोही में बहुमत पा सकी थी, वह निर्दलीय और कांग्रेस के बागियों के सहारे भरतपुर और जयपुर में भी जिला प्रमुख बना चुकी है. जिला परिषद चुनाव में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद जयपुर की हाई प्रोफाइल सीट पर विपक्षी दल भाजपा से मात खा जाना, कांग्रेस के लिए एक बड़ा सवाल बन गया है कि कैसे विपक्षी दल ने एक सत्ताधारी दल के खेमे में सेंध लगाई.
कांग्रेस पार्टी इसे लेकर अपनी कमियों को तलाश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने जिला परिषद सदस्य रमा देवी चौपड़ा को तो पार्टी से निलंबित कर दिया है, लेकिन अब बारी है बाकी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की. अब लगभग तय है कि जैकी टाटीवाल ने क्रॉस वोटिंग की है तो ऐसे में जैकी टाटीवाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. लेकिन इसके साथ ही सवाल चाकसू के पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायक वेद सोलंकी पर भी खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें : 'एक' का दम : रमा देवी एक वोट से बनी जयपुर की नई जिला प्रमुख, जैकी टाटीवाल बने 'किंग मेकर'
क्योंकि जयपुर जिला प्रमुख बनी रमा देवी और जैकी टाटीवाल दोनों ही चाकसू विधानसभा से आने वाली जिला परिषद सीटों से चुनाव जीते हैं और उनकी तरफदारी भी पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने की थी. ऐसे में वेद सोलंकी (Chaksu MLA Ved Solanki) पर कार्रवाई को लेकर मांग उठने लगी है. जयपुर संभाग के प्रभारी गोविंद मेघवाल ने तो यहां तक कह दिया कि इस मामले में चाकसू विधायक वेद सोलंकी ने सबको लड़वाया है.
वहीं, वेद सोलंकी ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह सही है कि रमा देवी और जैकी टाटीवाल दोनों जिला परिषद सदस्य उनकी विधानसभा से बने थे. लेकिन इन दोनों सीटों पर पैरवी करने वाले निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर भी थे. ऐसे में अकेले उनकी यह जिम्मेदारी नहीं है. वेद सोलंकी ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि जैकी टाटीवाल कांग्रेस को ही वोट देगा, लेकिन यह सामने आना चाहिए कि क्रॉस वोटिंग किसने की.
उन्होंने कहा कि अगर जैकी टाटीवाल कांग्रेस के खिलाफ मतदान करता है तो यह उनकी जिम्मेदारी होगी, लेकिन अगर यह कहा जाए कि कोई एक व्यक्ति अगर पार्टी के साथ दगा करता है तो विधायक ही जिम्मेदार होगा, तो यह गलत है. आपको बता दें कि रमा देवी पर कांग्रेस पार्टी कार्रवाई कर चुकी है और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने ट्वीट कर यह कह दिया था कि उन्हें कुछ अन्य नेताओं की भी शिकायत मिली है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई होगी.