ETV Bharat / city

कांग्रेस के 'जयचंद' बिक गए, लेकिन वे जान लें- राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते...उखाड़े जाते हैं : चांदना - sachin pilot camp

जयपुर जिला परिषद चुनाव (Jaipur District Chief Election) में हुए बड़े उलटफेर के बाद प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandana) ने बयान देते हुए कहा है कि मुझे बीजेपी से कोई शिकायत नहीं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के 'जयचंद' बीजेपी के हाथों बिक गए और इसकी शिकायत आलाकमान तक जरूर जाएगी. उन्होंने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग बचेंगे नहीं.

jaipur district chief clection
चांदना की चेतावनी
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 3:45 PM IST

जयपुर. खेल परिषद में मंगलवार को आयोजित हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को जयचंद की उपाधि दे दी. चांदना ने कहा कि हमारी पार्टी (Congress Party) के कुछ नेता कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी (BJP) के लिए काम कर रहे हैं और जिला परिषद चुनाव में यह देखने को भी मिला.

मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं की यह छवि जयचंद से कम नहीं है, जो रह तो कांग्रेस पार्टी में रहे हैं लेकिन काम बीजेपी के लिए कर रहे हैं. ऐसे में खेल मंत्री ने अपने इन नेताओं को बीजेपी के हाथों बिका हुआ घोषित करार दिया. चांदना ने यहां तक कह दिया कि राजनीति में 'मुर्दे दफन नहीं होते, उखाड़े जाते हैं.' इसलिए कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को निपटाने की कोशिश करने वाले जयचंदों को आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

चांदना की चेतावनी...

राजस्थान के खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने फॉरगिव और फॉरगेट (गहलोत ने कहा था, 'भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो) पॉलिसी के तहत बड़ा दिल रखते हुए सभी नेताओं का स्वागत किया. लेकिन बावजूद इसके, यदि ऐसे नेता पार्टी के साथ धोखाधड़ी करते हैं तो इनकी शिकायत आलाकमान तक जरूर जाएगी. इस मामले में आलाकमान जो भी कार्रवाई करेगा वह सर्वमान्य होगी.

पढ़ें : पंचायत चुनाव 2021 : दूसरे चरण में हुआ 65.88 प्रतिशत मतदान, 1680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 सितंबर को

पढ़ें : 'एक' का दम : रमा देवी एक वोट से बनी जयपुर की नई जिला प्रमुख, जैकी टाटीवाल बने 'किंग मेकर'

दरअसल, जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां भाजपा ने कांग्रेस से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीती रमा देवी को अपने पाले में कर पूरा खेल बदल दिया और उन्हें जिला प्रमुख बना दिया.

जयपुर. खेल परिषद में मंगलवार को आयोजित हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को जयचंद की उपाधि दे दी. चांदना ने कहा कि हमारी पार्टी (Congress Party) के कुछ नेता कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी (BJP) के लिए काम कर रहे हैं और जिला परिषद चुनाव में यह देखने को भी मिला.

मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं की यह छवि जयचंद से कम नहीं है, जो रह तो कांग्रेस पार्टी में रहे हैं लेकिन काम बीजेपी के लिए कर रहे हैं. ऐसे में खेल मंत्री ने अपने इन नेताओं को बीजेपी के हाथों बिका हुआ घोषित करार दिया. चांदना ने यहां तक कह दिया कि राजनीति में 'मुर्दे दफन नहीं होते, उखाड़े जाते हैं.' इसलिए कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को निपटाने की कोशिश करने वाले जयचंदों को आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

चांदना की चेतावनी...

राजस्थान के खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने फॉरगिव और फॉरगेट (गहलोत ने कहा था, 'भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो) पॉलिसी के तहत बड़ा दिल रखते हुए सभी नेताओं का स्वागत किया. लेकिन बावजूद इसके, यदि ऐसे नेता पार्टी के साथ धोखाधड़ी करते हैं तो इनकी शिकायत आलाकमान तक जरूर जाएगी. इस मामले में आलाकमान जो भी कार्रवाई करेगा वह सर्वमान्य होगी.

पढ़ें : पंचायत चुनाव 2021 : दूसरे चरण में हुआ 65.88 प्रतिशत मतदान, 1680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 सितंबर को

पढ़ें : 'एक' का दम : रमा देवी एक वोट से बनी जयपुर की नई जिला प्रमुख, जैकी टाटीवाल बने 'किंग मेकर'

दरअसल, जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां भाजपा ने कांग्रेस से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीती रमा देवी को अपने पाले में कर पूरा खेल बदल दिया और उन्हें जिला प्रमुख बना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.