जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सहित पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. प्रदेश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद सभी लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, जो लोग जहां थे वहीं रह गए है. इन लोगों में जयपुर के सैकड़ों बच्चे भी शामिल हैं, जो अपने घरों से दूर जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. ऐसे ही करीब 600 छात्रों को जयपुर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को रोडवेज की बसों से रवाना किया गया है.
यह सभी बच्चे कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे या फिर कोचिंग सेंटरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. सभी 600 बच्चों को सांगानेर, आमेर और जयपुर शहर से भेजा गया है. 25 रोडवेज बसों में यह सभी बच्चे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाएंगे. इन जिलों में झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, गंगानगर, दोसा, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर पाली आदि जिलों के बच्चे शामिल हैं. वहीं इन सभी बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से फोन पर सूचना दी गई थी.
पढ़ेंः जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
शहर के लक्ष्मी मंदिर सिनेमा, मानसरोवर में शिप्रा पथ, अजमेर रोड पर पुरानी चुंगी, सोडाला में विवेक विहार गोकुलपुरा में स्टेण्ड चिन्हित किए गए है. इसके अलावा आमेर और संगनरर में भी अलग अलग स्टैंड बनाये गए. इन सभी बच्चों को घर भेजने से पहले मेडिकल टीम ने इनकी स्क्रीनिंग भी की गयी थी. एक बस के साथ एक सरकारी अध्यापक भी साथ भेजा गया है, जिसकी देखरेख में यह सभी बच्चे अपने-अपने घर पहुंचेंगे.
अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं-
जयपुर में एसडीएम युगांतर शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने सभी स्टैंड पर बच्चों को घर भेजने की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया है. गौरतलब है कि आमेर, सांगानेर और जयपुर उपखंड में अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां विद्यार्थी अपने घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं अब तक करीब 15 सौ बच्चे घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
बता दें कि जयपुर उपखंड से करीब 300, सांगानेर उपकरण से ढाई सौ आमिर उपखंड से 40 बच्चों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया. जिला प्रशासन की ओर से शाम तक गुपचुप तरीके से इन बच्चों को घर भेजने की तैयारी की गई, शाम तक किसी भी अधिकारी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कहां-कहां से कितने बच्चे अपने घरों को भेजे जा रहे हैं.
पढ़ेंः लॉकडाउन में शराब माफिया सक्रिय, जयपुर पुलिस ने जब्त की 20 लीटर हथकढ़ शराब
सीकर रोड पर अलका सिनेमा के सामने बनाए गए स्टैंड से रवाना होने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि लॉकडाउन में उनको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन घर की याद जरूर सता रही है, इसलिए वे घर जाना चाह रहे थे. वहीं सभी विद्यार्थियों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है.