ETV Bharat / city

Corona virus की रोकथाम के लिए इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी - Corona virus news

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक ली. बैठक के बाद जिला प्रशासन वायरस को लेकर ज्यादा सतर्क हो गया है और वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए कलेक्टर ने कई अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं.

jaipur news  jaipur district administration  corona virus after meeting of cm gehlot  Corona virus news  Corona virus update news
Corona virus की रोकथाम
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 7:28 PM IST

जयपुर. सीएम की बैठक के बाद जिला प्रशासन Corona virus को लेकर ज्यादा सतर्क हो गया है. साथ ही वायरस का संक्रमण न फैले, इसके लिए जिला कलेक्टर जोगाराम ने अलग-अलग विभागों के 17 अधिकारियों को अलग-अलग अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इन अधिकारियों में पुलिस उपायुक्त से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक शामिल हैं.

अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक ली

इन-इन अधिकारियों को यह-यह मिली हैं जिम्मेदारियां...

पुलिस आयुक्त शहर-

जिम, सिनेमा, थिएटर, कोचिंग संस्थान आदि को बंद रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण को कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही सीएलजी की बैठक कर इसके लिए जागरुकता फैलाएंगे.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम-

पोस्टर होर्डिंग बैनर के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाएंगे. इसके लिए आवश्यक कंटेंट चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर से प्राप्त करेंगे. मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक कर शादी समारोह और अन्य सामूहिक आयोजनों में कम से कम उपस्थिति के लिए जागरुकता फैलाएंगे. शादियों में कोरोना वायरस की जागरुकता के लिए होर्डिंग, बैनर पोस्टर लगवाएंगे.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद-

पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व्यवस्था करेंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम इस पूरे कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे और इसके मुख्य समन्वयक होंगे. जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का समन्वय स्थापित करेंगे और उसकी रिपोर्ट अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ को देंगे.

नगर निगम, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन रोडवेज आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध कराएंगे. कोरोना वायरस के पॉजिटिव व्यक्ति के आसपास क्षेत्र में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सर्वे करवाया जाएगा.

प्राचार्य राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी जयपुर-

चिकित्सालय में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता लाएंगे. डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज की उचित व्यवस्था करेंगे.

जिला रसद अधिकारी जयपुर-

जयपुर शहर और ग्रामीण को मास्क व सैनिटाइजर की कालाबाजारी और जमाखोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई को यह अधिकारी अंजाम देंगे.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी-

विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों को बंद कराने की कार्रवाई को अंजाम देंगे. जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम चालू कर निर्देशों की कड़ाई से पालना कराएंगे.

डीआरएम रेलवे जयपुर-

विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करें. रेलवे स्टेशनों पर कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता सुनिश्चित करें.

एयरपोर्ट निदेशक-

डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करें. संदिग्ध मामलों में सीएमएचओ प्रथम और स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. एयरपोर्ट को डिसइफेक्ट करें.

इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक, उपनिदेशक पर्यटन, महाप्रबंधक (आरएसआरटीसी), उपखंड अधिकारी, सहायक आयुक्त देवस्थान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र और रीको, उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क और उप नियंत्रक बाट एवं माप विभाग को भी अहम जिमेदारी दी गई है.

जयपुर. सीएम की बैठक के बाद जिला प्रशासन Corona virus को लेकर ज्यादा सतर्क हो गया है. साथ ही वायरस का संक्रमण न फैले, इसके लिए जिला कलेक्टर जोगाराम ने अलग-अलग विभागों के 17 अधिकारियों को अलग-अलग अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इन अधिकारियों में पुलिस उपायुक्त से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक शामिल हैं.

अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक ली

इन-इन अधिकारियों को यह-यह मिली हैं जिम्मेदारियां...

पुलिस आयुक्त शहर-

जिम, सिनेमा, थिएटर, कोचिंग संस्थान आदि को बंद रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण को कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही सीएलजी की बैठक कर इसके लिए जागरुकता फैलाएंगे.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम-

पोस्टर होर्डिंग बैनर के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाएंगे. इसके लिए आवश्यक कंटेंट चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर से प्राप्त करेंगे. मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक कर शादी समारोह और अन्य सामूहिक आयोजनों में कम से कम उपस्थिति के लिए जागरुकता फैलाएंगे. शादियों में कोरोना वायरस की जागरुकता के लिए होर्डिंग, बैनर पोस्टर लगवाएंगे.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद-

पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व्यवस्था करेंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम इस पूरे कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे और इसके मुख्य समन्वयक होंगे. जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का समन्वय स्थापित करेंगे और उसकी रिपोर्ट अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ को देंगे.

नगर निगम, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन रोडवेज आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध कराएंगे. कोरोना वायरस के पॉजिटिव व्यक्ति के आसपास क्षेत्र में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सर्वे करवाया जाएगा.

प्राचार्य राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी जयपुर-

चिकित्सालय में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता लाएंगे. डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज की उचित व्यवस्था करेंगे.

जिला रसद अधिकारी जयपुर-

जयपुर शहर और ग्रामीण को मास्क व सैनिटाइजर की कालाबाजारी और जमाखोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई को यह अधिकारी अंजाम देंगे.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी-

विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों को बंद कराने की कार्रवाई को अंजाम देंगे. जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम चालू कर निर्देशों की कड़ाई से पालना कराएंगे.

डीआरएम रेलवे जयपुर-

विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करें. रेलवे स्टेशनों पर कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता सुनिश्चित करें.

एयरपोर्ट निदेशक-

डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करें. संदिग्ध मामलों में सीएमएचओ प्रथम और स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. एयरपोर्ट को डिसइफेक्ट करें.

इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक, उपनिदेशक पर्यटन, महाप्रबंधक (आरएसआरटीसी), उपखंड अधिकारी, सहायक आयुक्त देवस्थान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र और रीको, उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क और उप नियंत्रक बाट एवं माप विभाग को भी अहम जिमेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.