ETV Bharat / city

जयपुर विकास प्राधिकरण ने शिविर लगाकर की राहत देने की कोशिश - जेडीए

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से व्यवसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड के जिन आवंटन की ओर से मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया गया है. उनके लिए भौतिक कब्जा संभलवाने के लिए शिविर लगाया गया है. जिससे ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत मिली है, तो वहीं पृथ्वीराज नगर योजना में व्यवसायिक, संस्थानिक और मैरिज गार्डन के पट्टे भी जारी करना शुरू किया गया है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
आवंटियों को दिलाया जा रहा भौतिक कब्जा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर. राजधानी में जेडीए की ओर से वर्ष 2018 में 970 व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन की लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन इनमें कई ट्रांसपोर्टर ने मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया. जिन्हें अब शिविर लगाकर राहत देने की कोशिश की जा रही है.

आवंटियों को दिलाया जा रहा भौतिक कब्जा

इस संबंध में जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की व्यवसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड में आवंटित भूखंडों की लीज डीड/ कब्जा पत्र जारी होने के बाद जिन आवंटियों की ओर से मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया गया है. उनको मौके पर आवंटित भूखंड का भौतिक कब्जा सम्भलवाने के लिए जोन कार्यालय में पद स्थापित कनिष्ठ अभियंता और अधिशासी अभियंता योजना में स्थित साइट कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, जो मौके पर ये कार्रवाई संपादित करेंगे. इसे लेकर 11 जून से शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जो अलग-अलग ब्लॉक में 17 जुलाई तक जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ट्रांसपोर्ट नगर योजना में इंफ्रास्ट्रक्चर डवेलप किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : SPECIAL: सीकर के किसान कान सिंह का कमाल, ऑर्गेनिक खेती से कर रहे लाखों की कमाई

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से पृथ्वीराज नगर योजना की 80 से 200 फीट सेक्टर रोड पर स्थित अनुमोदित योजनाओं में आवासीय के अतिरिक्त व्यवसायिक, मिश्रित, संस्थानिक और मैरिज गार्डन के पट्टे भी जारी किए जा रहे हैं. जोनल विकास योजना 10 के अनुसार जिन सड़कों में व्यवसायिक भू पट्टी दर्शा रखी है. ऐसे भूखंडों के नियमानुसार प्रचलित दरों पर अनुमोदित योजनाओं में व्यवसायिक पट्टे जारी किए जा रहे हैं.

जयपुर. राजधानी में जेडीए की ओर से वर्ष 2018 में 970 व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन की लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन इनमें कई ट्रांसपोर्टर ने मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया. जिन्हें अब शिविर लगाकर राहत देने की कोशिश की जा रही है.

आवंटियों को दिलाया जा रहा भौतिक कब्जा

इस संबंध में जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की व्यवसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड में आवंटित भूखंडों की लीज डीड/ कब्जा पत्र जारी होने के बाद जिन आवंटियों की ओर से मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया गया है. उनको मौके पर आवंटित भूखंड का भौतिक कब्जा सम्भलवाने के लिए जोन कार्यालय में पद स्थापित कनिष्ठ अभियंता और अधिशासी अभियंता योजना में स्थित साइट कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, जो मौके पर ये कार्रवाई संपादित करेंगे. इसे लेकर 11 जून से शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जो अलग-अलग ब्लॉक में 17 जुलाई तक जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ट्रांसपोर्ट नगर योजना में इंफ्रास्ट्रक्चर डवेलप किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : SPECIAL: सीकर के किसान कान सिंह का कमाल, ऑर्गेनिक खेती से कर रहे लाखों की कमाई

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से पृथ्वीराज नगर योजना की 80 से 200 फीट सेक्टर रोड पर स्थित अनुमोदित योजनाओं में आवासीय के अतिरिक्त व्यवसायिक, मिश्रित, संस्थानिक और मैरिज गार्डन के पट्टे भी जारी किए जा रहे हैं. जोनल विकास योजना 10 के अनुसार जिन सड़कों में व्यवसायिक भू पट्टी दर्शा रखी है. ऐसे भूखंडों के नियमानुसार प्रचलित दरों पर अनुमोदित योजनाओं में व्यवसायिक पट्टे जारी किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.