जयपुर. जेडीए ने तीन अवैध बिल्डिंगों को सील किया है. सेटबैक और बायलॉज का गंभीर वायलेशन किया जा रहा था. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 10 के आगरा रोड पालड़ी मीणा के पास जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के सेटबेक और बायलॉज का गंभीर वायलेशन करने में अवैध निर्माण करने पर तीन मंजिला व्यवसायिक भवन को सील किया है. रानी सती नगर और पिंक एंक्लेव महेश नगर में गैर अनुमोदित योजना में बेसमेंट और तीन मंजिला अवैध निर्माण को भी सील किया गया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 10 के क्षेत्र इकोलॉजिकल जोन में आगरा रोड पर मीणा पालड़ी के पास बिना अनुमति के ही सेटबैक और बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर बेसमेंट बनाकर तीन मंजिला व्यवसायिक अवैध भूखंड का निर्माण किया गया था. अवैध निर्माण को रोकने के लिए जेडीए की तरफ से नोटिस देकर अवैध निर्माण रुकवाया गया था. लेकिन मौका पाकर फिर से निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिसके बाद जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने भवन को सील कर दिया.
वहीं जोन 5 के क्षेत्राधिकार में रानी सती नगर में गैर अनुमोदित योजना में बिना जेडीए की अनुमति और बिना स्वीकृति के सेटबैक और बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर बेसमेंट बनाकर तीन मंजिला आवासीय अवैध भूखंड का निर्माण किया गया था. काम को बंद करवाने के बाद भी कार्य शुरू कर दिया गया. जिस पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए 3 मंजिला आवासीय भूखंड को सील किया है.
पढ़ेंः जयपुर : आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी भर्ती में ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार करने के आदेश
जोन 5 के क्षेत्राधिकार में पिंक एनक्लेव महेश नगर में बिना जेडीके अनुमति और बिना स्वीकृति के जीरो सेटबैक और बायलॉज का गंभीर वायलेशन बेसमेंट बनाकर तीन मंजिला आवासीय अवैध भूखंड का निर्माण किया गया था. जिस को अवैध मानते हुए जेडीए की ओर से काम को रुकवा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद वापस काम शुरू कर दिया गया. जिस पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए तीन मंजिला आवासीय भूखंड को सील किया है. जोन 5 के क्षेत्राधिकार गुर्जर की थड़ी के पास जय भारत माता नगर कच्ची बस्ती में अवैध निर्माण से अतिक्रमण करने के मामले में एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है.
बीपीसी (एलपी) की बैठक में 4 प्रकरणों का किया अनुमोदन
जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में बीपीसी (एलपी) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चार प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में जोन 9 निजी खातेदारी की शिवम नगर आवासीय योजना में रिटेल व्यावसायिक क्षेत्रफल 642.62 वर्ग गज में दुकानों की प्लानिंग और जोन 11 में ग्राम जयसिंहपुरा बास भांकरोटा तहसील सांगानेर के खसरा नंबर 583 भूमि पर शिव सरोवर आवासी योजना के मानचित्र को निरस्त नहीं किए जाने का अनुमोदन किया गया.
पढ़ेंः जयपुर : लापरवाही से इलाज के दौरान मौत...चिकित्सक पर 1500000 रुपए का हर्जाना
बैठक में जोन 11 ग्राम जयसिंहपुरा बास भांकरोटा तहसील सांगानेर में खसरा नंबर 740/1, 740, 741, 747, 759, 760, 761 पर अनुमोदित ग्रुप हाउसिंग भूखंड की लीज डीड समर्पित करने और समर्पित भूखंड पर श्री गोपाल नगर आवासीय योजना का मानचित्र अनुमोदित किया गया. बैठक में निजी खातेदारी योजना पार्मकोर्ट के भूखंड संख्या 5 के सेटबैक में संशोधन का निर्णय लिया गया.
जेडीए बीपीसी (बीपी) की बैठक आयोजित
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंथन सभागार में बीपीसी (बीपी) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में नीतिगत निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रोविजन 3 ए और 3 बी के तहत ग्रुप हाउसिंग भूखंडों पर निर्मित ईडब्ल्यूएस या एलआइजी योजनाओं के संबंध में राज्य सरकार से मार्गदर्शन लिया जाएगा. बैठक में जोन 5 टोंक रोड में व्यावसायिक कांप्लेक्स का अनुमोदन किया गया.