जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का आगाज किया. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के धैर्य की लंबी परीक्षा ले चुकी है. यहां तक की कृषि मंत्री के साथ कई दौर में किसान वार्ता कर चुके हैं, जिसके बाद अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.
अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहल करते हुए आगे आना चाहिए और किसानों के साथ वार्ता करनी चाहिए, ताकि समस्या का हल हो सके. उन्होंने बताया कि यह आंदोलन काफी लंबा चल चुका है, जिसके कारण देश के हालात पर आने वाले वक्त में गहरा असर पड़ सकता है.
उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली में लाल किले पर बिगड़ी कानून व्यवस्था के हालात को लेकर भी चिंता जाहिर की और कहा कि लोकतंत्र में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का किसी भी देश में स्थान नहीं होता है. ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि देश हित में काम करें. यह जांच का विषय है कि दिल्ली में परिस्थितियां क्यों बिगड़ी.