जयपुर. मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियां और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भाजपा की ओर से डिजिटल तकनीकी माध्यम से विधानसभा वार मंडलों के सम्मेलन करवाए जा रहे हैं. प्रदेश में गत 15 जून से ये सम्मेलन आरंभ हो चुके हैं. इसी कड़ी में जयपुर शहर की विधानसभाओं के मंडलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुधवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र से आरंभ हो गया है.
ये पढ़ें: BJP-RLP विधायकों के कैंप का दूसरा दिन, 5 सत्रों में हुई चर्चा
बता दें कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने डिजिटल माध्यम से जयपुर शहर की बगरू विधानसभा का मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार दोपहर को प्रारंभ किया. इस दौरान उन्होंने प्रताप नगर मंडल और जगतपुरा मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसी क्रम को जारी रखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री जवाहर बेढम ने दूसरे विधानसभा वार सम्मेलन में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विद्याधर नगर मंडल, मुरलीपुरा मंडल और भवानी निकेतन मंडल के कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
ये पढ़ें: सुरजेवाला पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस
डिजिटल संवाद को लेकर जयपुर जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि, विधानसभा वार सम्मेलन का अंतिम डिजिटल संवाद, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के बनीपार्क मंडल में भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती अलका मूंदड़ा के संबोधन से समाप्त हुआ. तीनों विधानसभा क्षेत्र के मंडलों के सम्मेलन में क्षेत्र की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं से संवाद किए गए. इस संवाद श्रृंखला में सभी वक्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र की जनता को केंद्र के मोदी सरकार की उपलब्धियां, चुनौतियों और केंद्र की चल रही योजनाओं के विषय में संपूर्ण प्रगति, जानकारियों से अवगत कराया. साथ ही गत दिवस लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में हुए घटनाक्रम से भारतीय सेना के 20 वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.