जयपुर. राजधानी के चारदीवारी क्षेत्र को बुधवार से सील कर दिया है. बाहरी व्यक्तियों का चारदीवारी में जाना सख्त मना है. वहीं चारदीवारी में रहने वाले आमजन का भी बाहर जाना मना है. चारदीवारी क्षेत्र में पूर्णतया कर्फ्यू लगा रखा है, यहां तक कि खाना वितरित करने वाले एनजीओ से जुड़े सदस्य भी चारदीवारी नहीं जा सकते हैं. केवल इमरजेंसी के दौर में कार्य कर रहे कर्मचारी ही पास के साथ अंदर प्रवेश कर सकते हैं.
आपको बता दें अकेले रामगज क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाए हैं. वहीं सुबह से ही दमकल विभाग सेनिटाइज में जुटा है. चारदीवारी के सभी प्रमुख स्थानों पर दमकल की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. कोई भी गाड़ी जो पास से चारदीवारी के भीतर प्रवेश कर रही है, उन्हें सेनिटाइज किया जा रहा है. प्रत्येक गाड़ियों को सेनिटाइज कर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
हालांकि रामगंज इलाके में पहला व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन अब लगातार रामगंज में बढ़ती कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जिससे पूरी तरह से इलाके को सील कर दिया गया है.
पढ़ें- Corona से बचाव और रोकथाम के लिए पूनिया की मां ने भी दिया PM CARES FUND में आपना योगदान
वहीं लोगों के लिए राशन सामग्री डोर-टू-डोर पहुंचाई जा रही है. साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भी भोजन की व्यवस्था उनके स्थान पर ही की जा रही है. वहीं सभी सीमाओं को सील कर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जहां पर किसी प्रकार का प्रवेश नहीं दिया जा रहा.