ETV Bharat / city

जयपुर: ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शहर सांसद के खिलाफ दिखी नाराजगी

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:29 PM IST

अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा की ओर से रविवार को जयपुर में समाज के सैकड़ों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जयपुर शहर सांसद का नाम लिए बिना उनकी कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई.

jaipur news, brahmin pratibha samman jaipur, जयपुर खबर

जयपुर. अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा की ओर से रविवार को जयपुर में समाज के सैकड़ों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. समारोह में भाजपा विधायक सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा भी शामिल हुए. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए बगड़ा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण शर्मा ने जयपुर शहर सांसद के प्रति इस कार्यशैली को लेकर तीखे शब्दों में नाराजगी जताई.

जयपुर ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह
पूनिया ने की विधायक कोष से 21 लाख रुपए की मदद

मुहाना के हरिवन गार्डन में हुए इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में 85 फ़ीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तो वहीं पत्रकारिता शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले समाज बंधुओं को भी प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आमेर से भाजपा विधायक सतीश पूनिया रहे और विशिष्ट अतिथि चोमू भाजपा विधायक रामलाल शर्मा रहे.

पढ़ें: दौसा : एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांध में ओवरफ्लो, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

इस दौरान विधायक सतीश पूनिया ने समाज के भवन के लिए अपने एक माह का वेतन और विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं विधायक रामलाल शर्मा ने भी समाज किस सभी कामों में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर शर्मा ने बागड़ा समाज द्वारा प्रशासनिक क्षेत्र में भी पकड़ बनाए जाने पर जोर दिया और उसके लिए मेधावी छात्र छात्राओं को फ्री कोचिंग देकर प्रशासनिक पदों की परीक्षा की तैयारी करवाने में महासभा द्वारा पहल करने की बात कही.

पढ़ें: पाली में बारिश थमी... नदी में बढ़ा जलस्तर

समारोह को संबोधित करते हुए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण शर्मा ने समाज द्वारा दहेज प्रथा और विवाह के दौरान होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी तो वहीं यह भी कहा कि आगामी 22 अक्टूबर को जयपुर में समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी रखा जाएगा और सामूहिक विवाह समारोह की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जयपुर शहर सांसद का नाम लिए बिना ही उनकी कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई.

बद्री नारायण शर्मा ने साफ तौर पर कहा की पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जयपुर शहर में रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए समाज के सैकड़ों किसानों की जमीन जेडीए ने अवाप्त की लेकिन उसके मुआवजे की राशि व अन्य परेशानियों को लेकर तत्कालिक मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद शहर सांसद ने कोई राहत नहीं पहुंचने दी. समाज अध्यक्ष ने समारोह में मौजूद भाजपा विधायकों के सामने ही यह तक कह दिया कि ऐसे जनप्रतिनिधियों के लिए बागड़ा ब्राह्मण महासभा के मंच पर में कोई स्थान नहीं रहेगा. इस दौरान बद्री नारायण शर्मा ने जयपुर डेयरी अध्यक्ष ओम पूनिया का नाम लेकर उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाएं और कार्यक्रम में मौजूद विधायकों से कहा कि जब आप की सत्ता है तो कम से कम ऐसे डेयरी अध्यक्षों के घोटालों की प्रमुखता से जांच की जाए.

जयपुर. अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा की ओर से रविवार को जयपुर में समाज के सैकड़ों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. समारोह में भाजपा विधायक सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा भी शामिल हुए. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए बगड़ा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण शर्मा ने जयपुर शहर सांसद के प्रति इस कार्यशैली को लेकर तीखे शब्दों में नाराजगी जताई.

जयपुर ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह
पूनिया ने की विधायक कोष से 21 लाख रुपए की मदद

मुहाना के हरिवन गार्डन में हुए इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में 85 फ़ीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तो वहीं पत्रकारिता शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले समाज बंधुओं को भी प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आमेर से भाजपा विधायक सतीश पूनिया रहे और विशिष्ट अतिथि चोमू भाजपा विधायक रामलाल शर्मा रहे.

पढ़ें: दौसा : एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांध में ओवरफ्लो, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

इस दौरान विधायक सतीश पूनिया ने समाज के भवन के लिए अपने एक माह का वेतन और विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं विधायक रामलाल शर्मा ने भी समाज किस सभी कामों में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर शर्मा ने बागड़ा समाज द्वारा प्रशासनिक क्षेत्र में भी पकड़ बनाए जाने पर जोर दिया और उसके लिए मेधावी छात्र छात्राओं को फ्री कोचिंग देकर प्रशासनिक पदों की परीक्षा की तैयारी करवाने में महासभा द्वारा पहल करने की बात कही.

पढ़ें: पाली में बारिश थमी... नदी में बढ़ा जलस्तर

समारोह को संबोधित करते हुए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण शर्मा ने समाज द्वारा दहेज प्रथा और विवाह के दौरान होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी तो वहीं यह भी कहा कि आगामी 22 अक्टूबर को जयपुर में समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी रखा जाएगा और सामूहिक विवाह समारोह की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जयपुर शहर सांसद का नाम लिए बिना ही उनकी कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई.

बद्री नारायण शर्मा ने साफ तौर पर कहा की पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जयपुर शहर में रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए समाज के सैकड़ों किसानों की जमीन जेडीए ने अवाप्त की लेकिन उसके मुआवजे की राशि व अन्य परेशानियों को लेकर तत्कालिक मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद शहर सांसद ने कोई राहत नहीं पहुंचने दी. समाज अध्यक्ष ने समारोह में मौजूद भाजपा विधायकों के सामने ही यह तक कह दिया कि ऐसे जनप्रतिनिधियों के लिए बागड़ा ब्राह्मण महासभा के मंच पर में कोई स्थान नहीं रहेगा. इस दौरान बद्री नारायण शर्मा ने जयपुर डेयरी अध्यक्ष ओम पूनिया का नाम लेकर उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाएं और कार्यक्रम में मौजूद विधायकों से कहा कि जब आप की सत्ता है तो कम से कम ऐसे डेयरी अध्यक्षों के घोटालों की प्रमुखता से जांच की जाए.

Intro:अखिल भारतीय बागड़ा महासभा की ओर से समाज की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

समारोह में भाजपा विधायकों के सामने समाज अध्यक्ष ने जयपुर सांसद को लेकर जताई नाराजगी


जयपुर (इंट्रो)
अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा की ओर से रविवार को जयपुर में समाज के सैकड़ों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में भाजपा विधायक सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा भी शामिल हुए। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए बगड़ा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण शर्मा ने जयपुर शहर सांसद इस कार्यशैली को लेकर तीखे शब्दों में नाराजगी जताई।

पूनिया ने की विधायक कोष से 21 लाख रुपए की मदद,शर्मा ने बच्चों की फ्री कोचिंग पर दिया जोर-

मुहाना के हरिवन गार्डन में हुए इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में 85 फ़ीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तो वही पत्रकारिता शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले समाज बंधुओं को भी प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आमेर से भाजपा विधायक सतीश पूनिया रहे और विशिष्ट अतिथि चोमू भाजपा विधायक रामलाल शर्मा रहे। इस दौरान विधायक सतीश पूनिया ने समाज के भवन के लिए अपने 1 माह का वेतन और विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। वही विधायक रामलाल शर्मा ने भी समाज किस सभी कामों में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शर्मा ने बागड़ा समाज द्वारा प्रशासनिक क्षेत्र में भी पकड़ बनाए जाने पर जोर दिया और उसके लिए मेधावी छात्र छात्राओं को फ्री कोचिंग देकर प्रशासनिक पदों की परीक्षा की तैयारी करवाने में महासभा द्वारा पहल करने की बात कही।

बाईट- सतीश पूनिया, भाजपा विधायक
बाईट- रामलाल शर्मा,भाजपा विधायक

(vo)
समारोह को संबोधित करते हुए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण शर्मा ने समाज द्वारा दहेज प्रथा और विवाह के दौरान होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी तो वही यह भी कहा कि आगामी 22 अक्टूबर को जयपुर में समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन भी रखा जाएगा और सामूहिक विवाह समारोह की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जयपुर शहर सांसद का नाम लिए बिना ही उनकी कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई। बद्री नारायण शर्मा ने साफ तौर पर कहा की पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जयपुर शहर में रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए समाज के सैकड़ों किसानों की जमीन जेडीए ने अवाप्त की लेकिन उसके मुआवजे की राशि व अन्य परेशानियों को लेकर तत्कालिक मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद शहर सांसद ने कोई राहत नहीं पहुंचने दी। समाज अध्यक्ष ने समारोह में मौजूद भाजपा विधायकों के सामने ही यह तक कह दिया कि ऐसे जनप्रतिनिधियों के लिए बागड़ा ब्राह्मण महासभा के मंच पर में कोई स्थान नहीं रहेगा। इस दौरान बद्री नारायण शर्मा ने जयपुर डेयरी अध्यक्ष ओम पूनिया का नाम लेकर उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाएं और कार्यक्रम में मौजूद विधायकों से कहा कि जब आप की सत्ता है तो कम से कम ऐसे डेयरी अध्यक्षों के घोटालों की प्रमुखता से जांच की जाए ।

बाईट- बद्री नारायण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा

vo
समारोह में बागड़ा ब्राह्मण समाज से आने वाले जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न जिलों से आए समाज के प्रतिनिधि को पदाधिकारी सहित सैकड़ों समाज बंधु मौजूद रहे।

(Edited vo pkg)



Body:(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.