जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में 5 महीने पहले एक युवक की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली थी. जिसे पुलिस ने सुसाइड का केस माना था, लेकिन अब उसी प्रकरण में मृतक के पिता ने जवाहर सर्किल थाने में 9 नामजद लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल कर हत्या (Jaipur Blackmailing And Murder Case) करने का मामला दर्ज करवाया है. पूरे प्रकरण को लेकर टोंक निवासी 65 वर्षीय प्रहलाद मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए की मांग : शिकायत में बताया है कि पीड़ित के बेटे प्रधान मीणा को उनके ही गांव की प्रियंका नामक युवती ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया और बाद में ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए की मांग करने लगी. यही नहीं प्रियंका के साथ उसके परिवार वालों ने योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित और उसके परिवार वालों को धमकाना शुरू कर दिया साथ ही 5 लाख रुपए नहीं देने पर प्रधान को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देने लगे.
इस पर जब पीड़ित ने गांव के लोगों को इकट्ठा कर यह बात बताइए तो आरोपी पक्ष ने गुस्से में आकर जुलाई माह में पीड़ित परिवार पर घर में घुसकर हमला कर दिया. साथ ही पीड़ित के पुत्र प्रधान को जान से मारने की धमकी दी गई. जिस पर प्रधान अपनी जान बचाते हुए गांव से भागकर अपने जीजा के पास रहने के लिए चला गया और आरोपी पक्ष उसका पीछा करते हुए जीजा के घर तक पहुंच गए. जिसके बाद प्रधान भाग कर जयपुर में अपने गांव के मित्र हनुमान के पास चला गया और उसे आपबीती बताई. जहां पर वह हनुमान के पास छिपकर रहने लगा.
कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मामला : बाद में जब आरोपी पक्ष को प्रधान के जयपुर में होने की जानकारी मिली तो उन्होंने जयपुर पहुंचकर जवाहर सर्किल के पास प्रधान को पकड़ लिया. इसके अगले दिन 11 जुलाई को सुबह 10 बजे प्रधान की लाश ईएचसीसी अस्पताल के पीछे एक खाली प्लॉट में नीम के पेड़ से लटकी हुई मिली. वहीं पीड़ित ने आरोपी पक्ष के खिलाफ टोंक जिले के नगरकोट थाने में भी घर में जबरन घुस मारपीट करने और प्रधान को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई थी. लेकिन पुलिस ने उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें -Student Dies Due To Firing: गोली चलने से 11वीं के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस
आरोपी पक्ष ने खुलेआम किया गांव में प्रधान की हत्या का ऐलान : पीड़ित ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि प्रधान की हत्या करने के बाद आरोपी पक्ष ने गांव में आकर खुलेआम प्रधान की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका देने का ऐलान किया और साथ ही यह भी कहा कि उनका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इसके साक्षी अनेक गांव वाले हैं और जब इसे लेकर पीड़ित ने टोंक जिले के नगरफोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करवाई तब भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया. घटनाक्रम जयपुर का होने की बात कहकर टोंक पुलिस ने जयपुर जाकर मामला दर्ज कराने की हिदायत दी. टोंक जिला पुलिस के रवैए से परेशान होकर अब 5 महीने बाद पीड़ित ने जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में अपने बेटे की हत्या और ब्लैकमेल किए जाने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.