जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट की रैंक में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से देश के 22 एयरपोर्ट का सर्वेक्षण कराया गया था. जिसमें एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर से दिसंबर 2020 के संरक्षण की बात की जाए तो, जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग काफी नीचे गिर गई है. जहां पिछली बार जयपुर एयरपोर्ट को 66 वी रैंक मिली मिली थी. इस बार जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट जयपुर एयरपोर्ट गिरकर 78 वी रैंक पहुंच गया है.
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से देश के 22 एयरपोर्ट का सर्वेक्षण कराया गया था. एयरपोर्ट के सर्वेक्षण के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट को 15 नंबर पर रखा गया है. जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से यात्री सुविधाएं यानी asq सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए गए हैं. जिसमें जयपुर एयरपोर्ट पर वाई फाई सुविधा भी बेहतर नहीं होने के चलते जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है.
इसके साथ ही पासपोर्ट, कस्टम को लेकर भी यात्री परेशान रहे हैं. जनवरी से मार्च 2020 में एयरपोर्ट को 66 वी रैंक मिली थी. लेकिन इस बात फिर यात्रियी को एयरपोर्ट लर यात्री सुविधा बेहतर नहीं लगी और जयपुर एयरपोर्ट गिरकर 78वीं रैंक पहुंच गई है. जो कि जयपुर एयरपोर्ट के लिए काफी निराशाजनक भी है.
पढ़ें- ब्यूरोक्रेट्स की लापरवाही से मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच रही हमारी मांगें: कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह
बता दें कि कुल 30 मानकों पर यह सर्वेक्षण एयरपोर्ट काउंसलिंग की ओर से करवाया गया था. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में फिर गिरावट देखने को मिली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इसमें 22 एयरपोर्ट में शामिल किया गया था. जयपुर एयरपोर्ट को 15 स्थान मिला है. वर्ष 2018 सलूशन की बात की जाए तो वर्ष 2018 के सर्वेक्षण में जयपुर एयरपोर्ट को 13 वी रैंक मिली थी.
वहीं 2019 जयपुर एयरपोर्ट की रैंक में 6 अंक की गिरावट देखने को मिली थी. इसके साथ ही देश भर में सबसे बेहतर एयरपोर्ट की बात की जाए तो त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को रखा गया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट को 40 वही रैंक मिली है.