जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की डॉक्टर ने हवाई यात्रा के दौरान एक महिला का प्रसव करवा काफी सराहनीय कार्य किया है. रेल कर्मचारी और अधिकारी कर्तव्य के लिए प्रतिबद्ध है. इसी की मिसाल उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत डॉ. सुबहाना नजीर ने पेश की. उत्तर पश्चिम रेलवे की डॉ. सुबहाना नजीर ने बेंगलुरु से जयपुर आ रही हवाई यात्रा में एक महिला को प्रसव करवाया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के मुताबिक, डॉ. सुबहाना नजीर भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा 2019 बैच की अधिकारी है, जो जयपुर मंडल के सीकर स्वास्थ्य इकाई पर पदस्थ हैं. 17 मार्च को अपने घर लौटते हुए बेंगलुरु से जयपुर के लिए फ्लाइट संख्या 6E-469 में हवाई यात्रा के दौरान उद्घोषणा हुई कि एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसमें डॉक्टर की आवश्यकता है. उसी हवाई जहाज में यात्रा कर रही उत्तर पश्चिम रेलवे की डॉ. सुबहाना नजीर यह जानकर तुरंत आई और हवाई जहाज में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के साथ महिला को सफलतापूर्वक प्रसव करवाया, जिससे एक स्वस्थ शिशु ने जन्म लिया है. डॉ. सुबहाना नजीर ने नवजात शिशु की चिकित्सकीय देखभाल भी की. हवाई यात्रा के विराम पर मां और शिशु को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. शिशु के जन्म में सेवाएं देने के लिए डॉ. सुबहाना नजीर को इस परोपकार कार्य के लिए एयरलाइन प्रबंधन की ओर से ऑरेंज कार्ड देकर सम्मानित किया गया है.
पढ़ें: सड़क हादसों में कमी लाएगी जयपुर पुलिस, कर रही ये 'खास' काम
स्टेशनों के समय में परिवर्तन...
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर यशवंतपुर स्पेशल रेल सेवा में गडग से यशवंतपुर के मध्य स्टेशनों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. इस रेल सेवा के यात्रियों को गड़ग से यशवंतपुर के मध्य यात्रा में पहले की तुलना में समय की बचत होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, 18 मार्च से शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 04806 बाड़मेर यशवंतपुर स्पेशल रेल सेवा में गडग से यशवंतपुर स्टेशनों के मध्य समय में परिवर्तन किया जा रहा है. पहले यह परिवर्तन 19 मार्च से होना था, लेकिन यह परिवर्तन अब 18 मार्च से ही प्रभावी कर दिया गया है.