जयपुर. एसीबी की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी देवेंद्र ने परिवादी सीताराम चौधरी से 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस पर एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी देवेंद्र को सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा के पास रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एडिशनल एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक परिवादी सीताराम चौधरी ने अपनी मां केली देवी का नामांतरण खोलने के लिए 6 महीने पूर्व ऑनलाइन अप्लाई किया था. इसके लिए परिवादी सांगानेर तहसील में आया. सांगानेर तहसील में आने के बाद परिवादी सीताराम चौधरी ने पटवारी देवेंद्र से संपर्क किया. देवेंद्र ने सीताराम चौधरी से नामांतरण खोलने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: कोर्ट ने रिश्वत के आरोपी JCTO को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
शर्मा ने बताया कि परिवादी ने इसकी शिकायत 24 जून को एसीबी मुख्यालय में दर्ज करवाई. 26 जून को एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया, जो सही पाया गया. योजना के तहत एसीबी की टीम ने बुधवार को पटवारी देवेंद्र को कोहिनूर सिनेमा के पास परिवादी सीताराम चौधरी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी की टीम पटवारी के बैंक रिकॉर्ड और उसके ठिकानों के साथ ही दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
प्रदेश में आए दिन रिश्वत के मामले सामने आ रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले भरतपुर डीआईजी के नाम पर वसूली करने के मामले में एसीबी ने जयपुर से प्रमोद शर्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद भरतपुर डीआईजी को एपीओ कर दिया गया है. वहीं, एसीबी की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रमोद शर्मा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. मामले की जांच पड़ताल के दौरान कई पुलिस अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं.