ETV Bharat / city

अब फ्रॉड होने पर संबंधित थाने में दर्ज करा सकेंगे शिकायत, 4 स्पेशल साइबर सेल का हुआ गठन

राजधानी में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के प्रकरणों को देखते हुए कमिश्नरेट के चारों जिलों में स्पेशल साइबर सेल का गठन किया गया है. साइबर सेल में शामिल पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दिलाई गई.

jaipur 4 special cyber cells formed, rajasthan latest hindi news
4 स्पेशल साइबर सेल का हुआ गठन...
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 1:15 PM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के प्रकरणों को देखते हुए कमिश्नरेट के चारों जिलों में स्पेशल साइबर सेल का गठन किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने चारों जिलों में साइबर सेल गठन करने के आदेश जारी किए. उसके बाद साइबर सेल का गठन कर साइबर सेल में शामिल पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दिलाई गई. चारों जिलों में साइबर सेल का गठन होने के बाद अब पीड़ित व्यक्ति को साइबर क्राइम थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पीड़ित व्यक्ति संबंधित थाने में ही साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. चारों साइबर सेल एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम के सुपरविजन में काम करेंगी.

चारों जिलों में स्पेशल साइबर सेल का गठन किया गया है...

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसाः कोटा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की स्लैब गिरी, करीब 18 मजदूर घायल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट में 45 लाख से अधिक की आबादी है और ऐसे में जयपुर कमिश्नरेट में साइबर क्राइम के प्रकरणों को निपटाने के लिए महज एक ही थाना कार्यरत है. वहीं, लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के प्रकरणों के चलते एक ही थाने पर अनुसंधान का अधिक भार होने के चलते अनुसंधान में और आरोपी तक पहुंचने में देरी देखी जा रही थी. जिसे देखते हुए चारों जिलों में स्पेशल साइबर सेल का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: बड़ा रेल हादसा टलाः टूटी पटरी से गुजरने वाली थी असम एक्सप्रेस, राजस्थान में भी है स्टॉपेज

प्रत्येक साइबर सेल में पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी को शामिल किया गया है. उसके साथ ही पांच अन्य पुलिसकर्मी जिन्हें साइबर क्राइम के प्रकरणों के अनुसंधान का ज्ञान है, उन्हें शामिल किया गया है. इस प्रकार से प्रत्येक साइबर सेल में 6 पुलिसकर्मी कार्यरत रहेंगे. संबंधित जिले के किसी भी थाने में साइबर क्राइम का प्रकरण सामने आने पर साइबर सेल द्वारा उसका अनुसंधान किया जाएगा और साथ ही संबंधित थाने को टेक्निकल सपोर्ट प्रदान किया जाएगा. साइबर सेल के गठन के बाद साइबर क्राइम के प्रकरणों का जल्द अनुसंधान किया जा सकेगा और अपराधियों को दबोचा जा सकेगा.

जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के प्रकरणों को देखते हुए कमिश्नरेट के चारों जिलों में स्पेशल साइबर सेल का गठन किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने चारों जिलों में साइबर सेल गठन करने के आदेश जारी किए. उसके बाद साइबर सेल का गठन कर साइबर सेल में शामिल पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दिलाई गई. चारों जिलों में साइबर सेल का गठन होने के बाद अब पीड़ित व्यक्ति को साइबर क्राइम थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पीड़ित व्यक्ति संबंधित थाने में ही साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. चारों साइबर सेल एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम के सुपरविजन में काम करेंगी.

चारों जिलों में स्पेशल साइबर सेल का गठन किया गया है...

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसाः कोटा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की स्लैब गिरी, करीब 18 मजदूर घायल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट में 45 लाख से अधिक की आबादी है और ऐसे में जयपुर कमिश्नरेट में साइबर क्राइम के प्रकरणों को निपटाने के लिए महज एक ही थाना कार्यरत है. वहीं, लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के प्रकरणों के चलते एक ही थाने पर अनुसंधान का अधिक भार होने के चलते अनुसंधान में और आरोपी तक पहुंचने में देरी देखी जा रही थी. जिसे देखते हुए चारों जिलों में स्पेशल साइबर सेल का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: बड़ा रेल हादसा टलाः टूटी पटरी से गुजरने वाली थी असम एक्सप्रेस, राजस्थान में भी है स्टॉपेज

प्रत्येक साइबर सेल में पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी को शामिल किया गया है. उसके साथ ही पांच अन्य पुलिसकर्मी जिन्हें साइबर क्राइम के प्रकरणों के अनुसंधान का ज्ञान है, उन्हें शामिल किया गया है. इस प्रकार से प्रत्येक साइबर सेल में 6 पुलिसकर्मी कार्यरत रहेंगे. संबंधित जिले के किसी भी थाने में साइबर क्राइम का प्रकरण सामने आने पर साइबर सेल द्वारा उसका अनुसंधान किया जाएगा और साथ ही संबंधित थाने को टेक्निकल सपोर्ट प्रदान किया जाएगा. साइबर सेल के गठन के बाद साइबर क्राइम के प्रकरणों का जल्द अनुसंधान किया जा सकेगा और अपराधियों को दबोचा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.