जयपुर. देश और दुनिया में कोरोना का कहर बना हुआ है. कोरोना के चलते विदेशों में फंसे प्रवासियों के लिए केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन चला रखा है. सोमवार को एक इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट का संचलान हुआ है. स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह दुबई से जयपुर पहुंची, जिसमें 130 प्रवासी वापस लौटे हैं. जयपुर पहुंचने पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सभी को संभाग में क्वारंटाइन होना है. उनको राजस्थान रोडवेज की बसों के माध्यम से उनके गृह जिले भी भिजवाया गया.
पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : जयपुर एयरपोर्ट पर तीन तस्कर गिरफ्तार, 36 लाख रुपये का सोना जब्त
अभी तक आई 400 से ज्यादा उड़ानें...
ACS डॉ. सुबोध अग्रवाल की मानें तो अभी तक वंदे भारत मिशन के तहत करीब 400 से ज्यादा उड़ानें जयपुर आई हैं, जिसके अंतर्गत करीब 62000 से अधिक प्रवासियों को वापस लाया गया. प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. जयपुर एयरपोर्ट की सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही, एयरपोर्ट को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होते, उनका इमीग्रेशन क्लियर करवा कर उनको होम क्वॉरेंटाइन भेज दिया जाता है.
पढ़ें: क्रिसमस और नववर्ष पर गोवा जाना जेब पर पड़ेगा भारी, जैसलमेर के लिए सीधी फ्लाइट नहीं
शाहजहां के लिए रवाना हुई फ्लाइट...
बता दें कि कई विदेशी लोग अभी भी राजस्थान में फंसे हुए हैं. उनको भी अब उनके देश भेजा जा रहा है. ऐसे में सोमवार को एयर बबल के तहत एक इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन हुआ. जिसके अंतर्गत 94 यात्रियों को लेकर फ्लाइट जयपुर से शारजाह रवाना हुई.