जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी के 75वें जयंती समारोह पर राजधानी में राजीव राजस्थान इनोवेशन विजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां 2 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने किया.
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सूचना क्रांति और स्टार्टअप को लेकर पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया, जहां युवा कारोबारियों ने अपने अनुभव साझा किए. इस मौके पर जूम कार के फाउंडर ग्रेग मोरेन ने अपने स्टार्टअप से जुड़े अनुभव साझा किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले स्किल पर काम करना जरूरी है क्योंकि आपके बिजनेस में यह सबसे महत्वपूर्ण है.
पढ़ें- सीकरः कुरैशी समाज का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह, 225 लोग सम्मानित
पैनल पर मौजूद युवा कारोबारियों ने कहा कि आज सूचना और क्रांति के क्षेत्र में देश काफी आगे निकल चुका है, ऐसे में अगर इसका सही उपयोग किया जाए तो यह स्टार्टअप के लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से आज अलग-अलग स्टार्टअप के आईडियाज लोग अपना रहे हैं और इंटरनेट पर वह सभी चीज मौजूद है जो आपको एक नए स्टार्टअप शुरू करने में मदद कर सकती है.
बता दें कि सोमवार को हुए कार्यक्रम के पैनल डिस्कशन में अलग-अलग स्टार्टअप से जुड़े कारोबारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में आईटी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को ई-गवर्नेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.