जयपुर. शहर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती इटली निवासी यात्री के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि की जानकारी राजस्थान विधानसभा तक पहुंच चुकी है. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने लेखानुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सदन में यह जानकारी दी.
शर्मा ने बताया कि 29 फरवरी को जयपुर आया यात्री, जयपुर के होटल रमाडा में रुका था. जहां अचानक से उसकी तबीयत खराब हुई और बाद में उसे SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. पहली जांच में यह मरीज कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया. इस दौरान उसे ICU में शिफ्ट किया गया, लेकिन उसकी दूसरी जांच में मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया.
पढ़ेंः विधानसभा में उठा ओलावृष्टि का मामला, आपदा राहत मंत्री ने दिया जल्द गिरदावरी कराने का भरोसा
ऐसे में फिर से उसे आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है. रघु शर्मा ने बताया कि इस मरीज का एक और सैम्पल जांच के लिए पुणे भेजा गया है. शर्मा ने सदन में बताया कि एतिहात के तौर पर उन सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जो इस दौरान जयपुर में इस मरीज से संपर्क में रहे.
इसके लिए होटल रमाडा, इमरजेंसी वार्ड और ICU में इस मरीज से संपर्क में रहे लोगों की भी स्क्रीनिंग कराई जा रही है. रघु शर्मा ने कहा की इस मरीज के साथ जयपुर आए दल में शामिल 19 पर्यटक आगरा भ्रमण पर गए हैं. जिनकी सूचना भी आगरा प्रशासन को दे दी गई है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के इस वक्तव्य के बाद सदन में मौजूद पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ ने भी इसे गंभीर माना और कहा कि जब कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हो गई है, तो फिर तीसरी जांच के लिए सैंपल क्यों भेजा गया है. ऐसे में रघु शर्मा ने कहा कि मामला गंभीर है और इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों को सभी जरूरी दिश-निर्देश दिए जा चुके हैं.