ETV Bharat / city

विधानसभा कार्यवाही के दौरान विधायक में दिखे कोरोना के लक्षण, तो 751 नंबर कमरे में रहेगी ये व्यवस्था - Isolation Center in Assembly

कोरोना के चलते विधानसभा के अंदर एहतियात के तौर पर नई व्यवस्था की गई है. जिसमें 751 नंबर के कमरे को आइसोलेशन सेंटर के रूप में बनाया गया है. जहां सदन की कार्यवाही के दौरान किसी विधायक में कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे इस कमरे में लाया जाएगा और उसकी जांच की जाएगी. इस कमरे से ही विधायक VC के जरिए कार्यवाही में भाग ले सकता है.

Isolation Center in Assembly, Rajasthan assembly News
कोरोना के चलते विधानसभा में हुई नई व्यवस्था
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सत्र में सदन की कार्रवाई के दौरान अगर किसी विधायक में कोरोना से जुड़े लक्षण दिखे तब भी वो विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेगा. लेकिन सदन में रहकर नहीं बल्कि विधानसभा में बने 751 नंबर के कमरे में रहकर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस कमरे में कोरोना लक्षण से संदिग्ध विधायकों की जांच और अन्य व्यवस्थाओं के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

कोरोना के चलते विधानसभा में हुई नई व्यवस्था

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विधानसभा के अंदर एहतियात के तौर पर यह व्यवस्था की गई है. 751 नंबर के इस कमरे में तीन चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया है. साथ ही कुछ बेड भी लगाए गए हैं. यहां कोरोना से जुड़ी जांच की भी व्यवस्था की गई है. जिससे सदन में कार्यवाही के दौरान अगर किसी सदस्य को बुखार खांसी से जुड़े लक्षण सामने आते हैं, तो उसे तुरंत इस कमरे में लाकर उसकी जांच हो सके.

पढ़ें- स्कूल खोलने का अधिकार केंद्र सरकार राज्यों को दे : डोटासरा

वहीं, अगर इस दौरान वो व्यक्ति चाहे तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सदन की कार्यवाही में हिस्सा भी ले सकता है. इसके लिए बकायदा कमरा नंबर 751 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा के अनुसार इस कमरे को आइसोलेशन सेंटर के रूप में बनाया गया है. उनके अनुसार यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर ईसीजी मशीन सहित तमाम उपकरण और दवाओं का भी इंतजाम है. साथ ही PPE किट की भी व्यवस्था की गई है.

विधायक पब्बाराम कोरोना पॉजिटिव...

हाल ही में भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई कोरोना पॉजिटिव आए थे. विश्नोई 14 अगस्त को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो उसमें शामिल हुए थे. ऐसे में एहतियात के तौर पर अब विधानसभा के भीतर कई तैयारियां और भी की गई है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सत्र में सदन की कार्रवाई के दौरान अगर किसी विधायक में कोरोना से जुड़े लक्षण दिखे तब भी वो विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेगा. लेकिन सदन में रहकर नहीं बल्कि विधानसभा में बने 751 नंबर के कमरे में रहकर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस कमरे में कोरोना लक्षण से संदिग्ध विधायकों की जांच और अन्य व्यवस्थाओं के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

कोरोना के चलते विधानसभा में हुई नई व्यवस्था

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विधानसभा के अंदर एहतियात के तौर पर यह व्यवस्था की गई है. 751 नंबर के इस कमरे में तीन चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया है. साथ ही कुछ बेड भी लगाए गए हैं. यहां कोरोना से जुड़ी जांच की भी व्यवस्था की गई है. जिससे सदन में कार्यवाही के दौरान अगर किसी सदस्य को बुखार खांसी से जुड़े लक्षण सामने आते हैं, तो उसे तुरंत इस कमरे में लाकर उसकी जांच हो सके.

पढ़ें- स्कूल खोलने का अधिकार केंद्र सरकार राज्यों को दे : डोटासरा

वहीं, अगर इस दौरान वो व्यक्ति चाहे तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सदन की कार्यवाही में हिस्सा भी ले सकता है. इसके लिए बकायदा कमरा नंबर 751 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा के अनुसार इस कमरे को आइसोलेशन सेंटर के रूप में बनाया गया है. उनके अनुसार यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर ईसीजी मशीन सहित तमाम उपकरण और दवाओं का भी इंतजाम है. साथ ही PPE किट की भी व्यवस्था की गई है.

विधायक पब्बाराम कोरोना पॉजिटिव...

हाल ही में भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई कोरोना पॉजिटिव आए थे. विश्नोई 14 अगस्त को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो उसमें शामिल हुए थे. ऐसे में एहतियात के तौर पर अब विधानसभा के भीतर कई तैयारियां और भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.