जयपुर. IRCTC 28 मार्च को दिल्ली से रामायण एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से लोगों को रामायण से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने जा रहा है. यह ट्रेन रामायण में वर्णित 13 धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी, जहां से रामचंद्र जी का संबंध रहा है.
IRCTC के डिप्टी जीएम योगेंद्र गुर्जर ने बताया कि, इस ट्रेन से यात्रा करने करने के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं, या फिर कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित IRCTC के रीजनल ऑफिस में भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद AC के टूर पैकेज लेने वाले लोगों को जयपुर से डबल डेकर से दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि स्लीपर वाले आवेदकों को सड़क मार्ग से दिल्ली तक ले जाया जाएगा.
पढ़ें: जमीन समाधि सत्याग्रह: जेडीए उपायुक्त ने 1 घंटे तक की किसानों से बातचीत, नहीं निकला नतीजा
4 दिन की श्रीलंका हवाई यात्रा का भी उठा सकेंगे लाभ...
अगर कोई श्रीलंका की हवाई यात्रा करना चाहता है, तो वह चेन्नई से कोलंबो के बीच हवाई यात्रा का भी लुफ्त उठा सकता हैं. 4 दिन के इस टूर के लिए प्रति यात्री से 37800 रुपए किराया लिया जाएगा. इसके लिए यात्रा करने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं. वहीं, वापसी में लौटते समय हवाई यात्रा का आवेदन करने वाले लोगों को चेन्नई में उतारा जाएगा और वहीं से कोलंबो के लिए फ्लाइट में ले जाया जाएगा.
ट्रेन में संध्या आरती और भजन कीर्तन की गई व्यवस्था...
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के लिए संध्या और आरती के साथ भजन कीर्तन की व्यवस्था की गई है. साथ ही यात्रियों के मनोरंजन के लिए ट्रेन में लूडो, कैरम, चैस प्लेइंग कार्ड्स संबंधित कई गेम भी रखे गए हैं. इसके साथ ही मोबाइल PCO की व्यवस्था की गई है. जहां से यात्री अपने परिजनों से बात कर सकेंगे. अनलिमिटेड वेजिटेरियन खाने की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
पहली बार होंगे एसी कोच...
बता दें कि इस ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे, जिसमें पहली बार AC कोच भी जोड़े जाएंगे. जिसमें 5 CL और 5 AC कोच शामिल होंगे, यानी कुल सीटों की संख्या 750 है. इसमें AC के लिए प्रति यात्री 26775 और स्लीपर के लिए 16065 किराया लिया जाएगा.
इन स्थानों के कराए जाएंगे दर्शन...
IRCTC के डिप्टी जीएम योगेंद्र गुर्जर ने बताया कि, ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अयोध्या, चित्रकूट, जनकपुर, हंपी, कांचीपुरम, रामेश्वरम, तीर्थ स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे. श्रीलंका जाने वाले यात्रियों का अशोक वाटिका, विभीषण मंदिर हनुमान मंदिर और भगवान राम से जुड़े श्रीलंका में मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे.